कोविड कंट्रोल में, लेकिन खत्म नहीं हुआ, 'XE' वेरिएंट ओमिक्रॉन ही माना जाएगा: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक केस जनवरी में पाया गया था और एक अभी गुजरात में मिला है. XE मिक्स का साइन है. नई दिल्ली: कोरोना के नए वेरिएंट 'XE' को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज बैठक की. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर दी. इसके बाद एक प्रेस वार्ता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये ('XE' वेरिएंट) ओमिक्रॉन ही माना जाएगा, यह मिक्स है. एक केस जनवरी में पाया गया था और एक अभी गुजरात में मिला है. XE मिक्स का साइन है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में केस बढ़े हैं, लेकिन कोई नया वेरिएंट नहीं दिखा है. फिलहाल कोविड कंट्रोल में है, लेकिन गया नहीं है. इसलिए सावधानी रखनी है. हम सर्विलांस पर ध्यान दे रहे हैं और जिनोम सिक्वेसिंग पर भी ध्यान दे रहे हैं. 12 साल से कम वालों को वैक्सीन के बारे में साइंटिफिक कम्यूनिटी पर निर्भर करेगा. बच्चों को कोविड नहीं हुआ, ऐसा नहीं है. बच्चों में भी एंटीबॉडी पाई गई हैं. यह भी पढ़ें
Source link
https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%