Posts

Showing posts with the label कोरोना

कोविड कंट्रोल में, लेकिन खत्म नहीं हुआ, 'XE' वेरिएंट ओमिक्रॉन ही माना जाएगा: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री 

Image
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक केस जनवरी में पाया गया था और एक अभी गुजरात में मिला है. XE मिक्स का साइन है.  नई दिल्ली: कोरोना के नए वेरिएंट 'XE' को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज बैठक की. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर दी. इसके बाद एक प्रेस वार्ता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये ('XE' वेरिएंट) ओमिक्रॉन ही माना जाएगा, यह मिक्स है. एक केस जनवरी में पाया गया था और एक अभी गुजरात में मिला है. XE मिक्स का साइन है.    उन्होंने कहा कि दिल्ली में केस बढ़े हैं, लेकिन कोई नया वेरिएंट नहीं दिखा है. फिलहाल कोविड कंट्रोल में है, लेकिन गया नहीं है. इसलिए सावधानी रखनी है. हम सर्विलांस पर ध्यान दे रहे हैं और जिनोम सिक्वेसिंग पर भी ध्यान दे रहे हैं. 12 साल से कम वालों को वैक्सीन के बारे में साइंटिफिक कम्यूनिटी पर निर्भर करेगा. बच्चों को कोविड नहीं हुआ, ऐसा नहीं है. बच्चों में भी एंटीबॉडी पाई गई हैं.  यह भी पढ़ें Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%

दिल्ली में कोविड-19 के 136 नए मामले, किसी भी मरीज की मौत नहीं

Image
दिल्ली में अब तक कोविड-19 के कारण 26,141 लोगों की मौत हो चुकी है. नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 136 नये मामले सामने आए और बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.56 प्रतिशत दर्ज की गई है. संक्रमण के नये मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,63,070 हो गयी है. यह भी पढ़ें Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a1-19-%e0%a4%95%e0%a5%87-136-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-%e0%a4%ae%e0%a4%be/?feed_id=16463&_unique_id=623245d52eae5

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 675 नए मामले आए सामने, पांच मरीजों की मौत

Image
मुंबई में संक्रमण के 77 मामले सामने आए जबकि मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया. मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 675 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 78,66,380 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि पांच और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 1,43,706 तक पहुंच गई है. यह भी पढ़ें विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,225 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,12,568 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 6,106 रह गई है. बीते 24 घंटे में 65,821 नमूनों की कोविड-19 रोधी जांच की गई. अब तक 7,79,40,925 नमूनों की जांच की जा चुकी है. मुंबई में संक्रमण के 77 मामले सामने आए जबकि मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया. यह भी पढ़ें:  दिल्ली में कोरोना के 344 केस मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या में भी आई गिरावट Coronavirus India Updates: गुजरात में कोविड-19 के 162 नए मामले, दो और लोगों की मौत IIT कानपुर के शोधकर्ताओं ने बताया, भारत में कब आ सकती है कोरोना की चौथी लहर... कोरोना के बाद

कोविड महामारी के दौरान 85 फीसदी बुजुर्गों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा : सर्वेक्षण

Image
बुजुर्गों ने दावा किया कि उन्होंने कोविड के दौरान मुद्रास्फीति के कारण अपनी बचत या निवेश खो दिये नई दिल्ली: एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि करीब 85 प्रतिशत बुजुर्गों ने स्वीकार किया है कि उन्हें कोविड-19 महामारी के दौरान विभिन्न मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, जिनमें वित्तीय संकट सबसे ऊपर है. एजवेल फाउंडेशन द्वारा 10,000 बुजुर्गों के सर्वेक्षण से यह भी पता चला है कि 73.6 प्रतिशत (7,357) उत्तरदाताओं ने कहा कि लकवाग्रस्त स्वास्थ्य प्रणाली ने उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला. यह भी पढ़ें एजवेल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष हिमांशु रथ ने कहा, ‘‘वृद्ध व्यक्तियों को भेदभाव-रहित तरीके से समान अधिकार और अवसर दिए जाने चाहिए, ताकि मुख्यधारा में उनकी भागीदारी और सतत विकास में योगदान सुनिश्चित किया जा सके.'' सर्वेक्षण में पाया गया कि कोविड-19 की घटना ने 82.6 प्रतिशत से अधिक बुजुर्गों के दृष्टिकोण को बदल दिया, 75.1 प्रतिशत ने कहा कि वे भविष्य के बारे में आशावादी नहीं थे या यूं कहें कि भविष्य के बारे में अनिश्चित थे. सर्वेक्षण के अनुसार कोविड प्रभावितों (8,489 बुजुर्ग) में से 28.3 प्रति

भारत में नए कोविड-19 मामलों में 24 फीसदी गिरावट, पिछले 24 घंटे में 34,113 केस

Image
Covid-19 New Cases : एक दिन में 34,000 से ज्यादा केस. (प्रतीकात्मक तस्वीर) नई दिल्ली: India Covid-19 Updates : भारत में सोमवार या 14 फरवरी, 2022 की सुबह देश में पिछले 24 घंटो में नए कोविड-19 मामलों में 24 फीसदी गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 34,113 नए केस सामने आए हैं. बता दें कि रविवार की सुबह को कोविड के कुल मामले 11 फीसदी की कमी के साथ 44,877 पर दर्ज हुए थे. अगर आज के कोविड आंकड़ों पर नजर डालें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड के ताजा मामलों के बाद देश में कोरोना से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 42,665,534 हो गई है. यह भी पढ़ें - पिछले 24 घंटों में कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या 346 है. कोविड से अबतक देश में 509,011 लोगों की जान जा चुकी है. - पिछले 24 घंटों में 91,930 कोरोना के संक्रमण से रिकवर हुए हैं और इस तरह कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 41,677,641 हो चुकी है. - देश में एक्टिव मामलों की संख्या 478,882 है. एक्टिव केस कुल मामलों का 1.12 फीसदी हैं.  - रिकवरी रेट 97.68 चल रहा है.  - डेथ रेट 1.19 फीसदी है. अनिवार्य क्वारं

मुंबई में महिलाएं हो रहीं टीबी की शिकार, यहां देखें क्या कहते हैं आंकड़े

Image
उन्होंने बताया, ‘'पति को जांच कराने के लिए लिखा था, लेकिन उन्होंने कराई नहीं. तकलीफ बढ़ी तो दूसरी बार जब गए तो जांच करवाई, तब पता चला टीबी है, लेकिन दवा आधी ली आधी फेंक दी. अचानक से कुछ दिन बाद खून की उलटी शुरू हुई और उनकी मौत हो गई.'' भारत में नए COVID-19 केसों में 6.8 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 1,72,433 मामले टीबी के ज्यादा असर वाले गोवंडी इलाके की इस महिला मरीज ने करीब 6 महीने की लम्बी खांसी के बाद इलाज करवाया और पता चला कि टीबी है. महिला ने बताया, "करीब छह महीने तक खांसी से परेशान थी. पति को बोला जांच करवाना है तो टेस्ट करवाते पता चला की टीबी है. इसके पहले जांच करवाने का मौका नहीं मिला था." धारावी में आरोग्य सेविका मंदा प्रकाश काले ने बताया, "हर घर में एक मरीज दिख रहा है, ये लोग दवा भी पूरा नहीं खाते हैं, आधे में छोड़ देते हैं. इस चक्कर में बढ़ रहा है टीबी. जहां तहां थूकते हैं. एक से दस को फैलता है. कौन समझाएगा इनको. सुनते ही नहीं हैं.'' बीएमसी के आंकड़ों से पता चलता है कि महामारी से पहले के समय की तुलना में इस समय पुरुषों की तुलना में ज्या

स्कूलों को फिर से खोलने के लिए केंद्र ने कोविड दिशा निर्देशों में किया संशोधन, यह हैं जरूरी शर्तें

Image
"सोशल डिस्टेंसिंग" वाक्यांश को अब "फिजिकल डिस्टेंसिंग" से बदल दिया जाएगा. नई दिल्ली: कोरोना के केस कई राज्यों में कम होने पर स्कूल एक ​बार फिर से खोलने को लेकर केंद्र ने कोविड दिशा निर्देशों में संशोधन किया है. आज जारी स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए संशोधित दिशानिर्देश अनुसार अब राज्य तय करेंगे कि क्या स्कूलों को फिजिकल क्ला​सेस के लिए माता-पिता से सहमति मांगनी है या नहीं. इसके अलावा स्कूल में संगीत, खेल और कला में समूह गतिविधियों को राज्यों द्वारा जारी किए गए कोविड-19 के दौरान मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार अनुमति दी जा सकती है. शिक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि 11 राज्यों में स्कूल पूरी तरह से खुले हैं और नौ में बंद हैं. यह भी पढ़ें कई अभिभावक और शिक्षक मांग कर रहे हैं कि स्कूलों में फिजिकल क्लासेस फिर से शुरू की जाएं, उन्होंनेक ऑनलाइन कक्षाओं को अपर्याप्त पाया है. इंटरनेट और स्मार्ट उपकरणों तक पहुंच पर निर्भरता ने आर्थिक रूप से पिछड़े समूहों और अन्य कमजोर वर्गों के छात्रों को भी बुरी तरह प्रभावित किया है और कई विशेषज्ञ इसे "खोई हुई पीढ़ी" कहते

पश्चिम बंगाल में कोविड के 10,430 नए मामले, तेलंगाना में भी 2983 नए केस

Image
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोगों को सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. जिसके चलते सरकारों द्वारा नियमों में फिर से सख्ती की गई है. इस बीच मंगलवार को पश्चिम बंगाल में 10430 नए मामले सामने आए. वहीं तेलंगाना में भी 24 घंटों में 2983 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को कोविड-19 के 10,430 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 19,17,514 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.  यह भी पढ़ें गुजरात में कोरोना के मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े, अहमदाबाद-सूरत में कहर बुलेटिन के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 34 लोगों की मौत भी हुई हैं. अभी तक कुल 20,155 लोगों की मौत हुई हैं. पिछले 24 घंटों में 13,308 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं, इसके साथ ही संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 17,41,648 हो गई है. राज्य में फिलहाल कोविड के 1,55,711 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं तेलंगाना में भी मंगलवार को कोविड-19 के 2,983 नए मामले सामने आए, जिसके स

भारत में एक दिन में दी गई 51 लाख से अधिक वैक्सीन डोज, जानिए अभी तक कितने करोड़ डोज लग चुकी 

भारत में एक दिन में दी गई 51 लाख से अधिक वैक्सीन डोज, जानिए अभी तक कितने करोड़ डोज लग चुकी