Posts

Showing posts with the label MukhtarAnsari

मुख्‍तार अंसारी के गढ़ मऊ से इस बार मैदान में बेटा अब्‍बास, फिल्‍मी स्‍टाइल में चल रहा प्रचार...

Image
उत्तर प्रदेश की मऊ सदर सीट को जेल में बंद माफ़िया मुख़्तार अंसारी का गढ़ माना जाता है, मुख़्तार 1996 से लगातार यहां से विधायक हैं , इस बार सपा के सहयोगी ओपी राजभर ने मुख़्तार के बेटे अब्बास अंसारी को टिकट दिया है. क्या अब्बास अपने पिता की सीट बचा पाएंगे, यह जानने की उत्‍सुकता हर किसी को है.अब्बास का चुनाव प्रचार किसी हिंदी फ़िल्म के सीन की तरह है. उनकी गाड़ी के आगे उनके समर्थक मोटरसाइकिलों से नारे लगाते हुए चलते हैं. फिर अब्बास की SUV कार रुकती है और धूप का चश्मा लगाए अब्बास अंसारी गाड़ी से ही समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हैं. अब्बास के नज़दीक पहुंचने के लिए लोग धक्कामुक्की भी करते नज़र आते हैं. यह भी पढ़ें 30 साल के अब्बास पेशेवर शूटर हैं और कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं. अब्‍बास नहीं मानते कि उनके पिता मुख़्तार अंसारी माफ़िया या डॉन हैं. उन्‍होंने यह भी दावा किया कि इस सीट पर उनके लिए कोई चुनौती नहीं है. अब्‍बास ने कहा, 'माफ़िया डॉन.... ये सब मेरे पिता को मीडिया या बीजेपी वाले कहते हैं पर आप लोगों से पूंछिए कि वो क्या हैं? क्या वो ऐसे ही जेल से चुनाव ...

UP Polls: बाहुबली MLA मुख्तार अंसारी को मुचलके पर रिहा करने के आदेश, मगर रिहाई में फंसा पेंच

Image
(फाइल फोटो) मऊ (उत्तर प्रदेश): मऊ जिले की विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने बृधवार को गैंगस्टर एक्ट से जुड़े एक मामले में मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को निजी मुचलके पर रिहा करने के आदेश दिये.  यह भी पढ़ें मुख्तार के अधिवक्ता दारोगा सिंह ने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट के मामले में बांदा जेल में निरूद्ध विधायक मुख्तार अंसारी की पेशी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बुधवार को हुई. उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्तार अंसारी ने विशेष न्यायाधीश से अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 436 ए का लाभ देते हुए रिहा करने का अनुरोध किया. एमपी/एमएलए अदालत के न्यायाधीश दिनेश कुमार चौरसिया ने मुख्तार अंसारी के प्रार्थनापत्र पर उनके अधिवक्ता दारोगा सिंह और अभियोजन पक्ष को सुनने के बाद उन्हें रिहा करने की अर्जी को स्वीकार कर लिया. अदालत ने मुख्तार अंसारी को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया. साथ ही रिहाई का परवाना बांदा जेल भेजे जाने का आदेश दिया. मुख्तार की तरफ से अदालत में दिये गये प्रार्थनापत्र में कहा गया था कि दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के गैंगस्टर एक्ट के मामले में वह नौ स...