मुख्तार अंसारी के गढ़ मऊ से इस बार मैदान में बेटा अब्बास, फिल्मी स्टाइल में चल रहा प्रचार...
उत्तर प्रदेश की मऊ सदर सीट को जेल में बंद माफ़िया मुख़्तार अंसारी का गढ़ माना जाता है, मुख़्तार 1996 से लगातार यहां से विधायक हैं , इस बार सपा के सहयोगी ओपी राजभर ने मुख़्तार के बेटे अब्बास अंसारी को टिकट दिया है. क्या अब्बास अपने पिता की सीट बचा पाएंगे, यह जानने की उत्सुकता हर किसी को है.अब्बास का चुनाव प्रचार किसी हिंदी फ़िल्म के सीन की तरह है. उनकी गाड़ी के आगे उनके समर्थक मोटरसाइकिलों से नारे लगाते हुए चलते हैं. फिर अब्बास की SUV कार रुकती है और धूप का चश्मा लगाए अब्बास अंसारी गाड़ी से ही समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हैं. अब्बास के नज़दीक पहुंचने के लिए लोग धक्कामुक्की भी करते नज़र आते हैं. यह भी पढ़ें 30 साल के अब्बास पेशेवर शूटर हैं और कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं. अब्बास नहीं मानते कि उनके पिता मुख़्तार अंसारी माफ़िया या डॉन हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि इस सीट पर उनके लिए कोई चुनौती नहीं है. अब्बास ने कहा, 'माफ़िया डॉन.... ये सब मेरे पिता को मीडिया या बीजेपी वाले कहते हैं पर आप लोगों से पूंछिए कि वो क्या हैं? क्या वो ऐसे ही जेल से चुनाव ...