Posts

Showing posts with the label DemocracyCohortonElectionIntegrity

चुनावी अखंडता पर लोकतंत्र समूह (Democracy Cohort on Election Integrity) क्या है?

Image
First Published: May 21, 2022 | Last Updated:May 21, 2022 चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि वह 100 लोकतांत्रिक देशों के सहयोग से ‘लोकतंत्र के लिए शिखर सम्मेलन’ के हिस्से के रूप में ‘चुनाव अखंडता पर लोकतंत्र समूह’ का नेतृत्व करेगा। इस शिखर सम्मेलन में विभिन्न देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों के साथ विशेषज्ञता और अनुभव साझा किया जाएगा। मुख्य बिंदु  इस शिखर सम्मेलन में 100 से अधिक देशों, निजी क्षेत्र, नागरिक समाज संगठनों, मीडिया आदि के नेता भाग लेंगे। भारतीय चुनाव आयोग विभिन्न EMBs की जरूरतों के अनुसार दुनिया भर में विभिन्न चुनाव प्रबंधन निकायों (Election Management Bodies – EMBs) को क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करेगा। डेमोक्रेसी कोहोर्ट प्लेटफॉर्म क्या है? यह एक विषयगत, बहु-हितधारक समूह है जो नागरिक समाज और आधिकारिक सरकार की भागीदारी के लिए खुला है। इस मंच के तहत जिन कुछ विषयों पर चर्चा की जाएगी, वे हैं: स्वतंत्र और स्वतंत्र मीडिया चुनाव की सत्यनिष्ठा लोकतांत्रिक सुधारकों को मजबूत करना भ्रष्टाचार से लड़ना डिजिटल शासन लोकतंत्र के लि...