गणित में अब लड़कों के बराबर प्रदर्शन कर रही हैं लड़कियां : UNESCO की रिपोर्ट में दावा
UNESCO की रिपोर्ट में दावा-गणित में अब लड़कों के बराबर प्रदर्शन कर रही हैं लड़कियां पेरिस: विश्व में लैंगिक असमानता और बाधाओं के बहस के बीच यूनेस्को की एक रिपोर्ट लड़कियों को लेकर एक सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदर्शित करती है. यूनेस्को की ग्लोबल एजुकेशन मॉनिटरिंग रिपोर्ट (UNESCO's Global Education Monitoring Report) के अनुसार, गणित में लड़कियां भी क्लास में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. बता दें कि इस रिपोर्ट को प्रकाशित करने से पहले प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में 120 देशों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया. यह भी पढ़ें रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक वर्षों में लड़के गणित में लड़कियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. लेकिन बाद में यह अंतर खत्म हो जाता है. रिपोर्ट के अनुसार, गरीब देशों में भी यह लैंगिक असमानता खत्म हो गई है. वहीं कुछ देशों में यह अंतर धीरे-धीरे गायब हो रही है. उदाहरण के लिए, ग्रेड 8 तक गणित में लड़कियों के पक्ष में मलेशिया में 7 प्रतिशत अंक, कंबोडिया में 3 , कांगो में 1.7 अंक और फिलीपींस में 1.4 प्रतिशत अंकों का अंतर है. हालांकि, पूर्वाग्रह और रूढ़िवादिता की वजह से