Posts

Showing posts with the label UPSC2022HindiCurrentAffairs

सिक्किम सरकार शुरू करेगी ‘बाहिनी’ योजना (Bahini Scheme)

Image
First Published: March 15, 2022 | Last Updated:March 15, 2022 सिक्किम सरकार इस महीने के अंत में अपने वार्षिक बजट में बाहिनी योजना की घोषणा करने जा रही है। बाहिनी योजना (Bahini Scheme) बाहिनी योजना का उद्देश्य माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाने वाली लड़कियों को 100% मुफ्त और सुरक्षित सैनिटरी पैड प्रदान करना है। बाहिनी योजना के तहत सिक्किम के 210 माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने के लिए वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। यह योजना सिक्किम के सरकारी स्कूलों में पढ़ रही 18,665 किशोरियों को कवर करेगी। भारत में यह पहली बार है कि किसी राज्य ने कक्षा 9-12 में पढ़ने वाली सभी लड़कियों को कवर करने का फैसला किया है। इस योजना के तहत स्कूलों में पैड डिस्पोजल के लिए इंसीनरेटर भी लगाए जाएंगे। बाहिनी योजना में आंगनबाडी व आशा कार्यकर्ता भी शामिल होंगी। बाहिनी योजना के उद्देश्य बाहिनी योजना का मुख्य उद्देश्य किशोरियों के स्कूल छोड़ने पर अंकुश लगाना है। एक अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ WaterAid India के अनुसार, उचित स्वच्छता सुविधाओं और सैन