कोंकण रेलवे नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण किया गया
First Published: June 22, 2022 | Last Updated:June 22, 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को कोंकण रेलवे मार्ग के 100% विद्युतीकरण को समर्पित करेंगे। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रत्नागिरी, मडगांव और उडुपी से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर चलने वाली ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। कोंकण रेलवे का विद्युतीकरण कोंकण रेलवे ने मार्च 2022 में मुंबई के पास रोहा से मंगलुरु के ठोकुर तक अपने 741 किमी के मार्ग का विद्युतीकरण किया था। 741 किलोमीटर के नेटवर्क को 28 मार्च, 2022 को ट्रेनों के संचालन के लिए प्रमाणित किया गया था। यह भारत के रेलवे विद्युतीकरण के सबसे बड़े हिस्सों के हरित परिवहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कोंकण रेलवे भारतीय रेलवे नेटवर्क पर भारत के सबसे बड़े रेलवे मार्गों में से एक है। इस रूट पर चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन वाली ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इस मार्ग के विद्युतीकरण से ईंधन व्यय में 150 करोड़ रुपये की बचत होने की संभावना है। कोंकण रेलवे कोंकण रेलवे का संचालन कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन द्वारा किया जाता है। इसका मुख्यालय