Posts

Showing posts with the label GoaAssemblyElection2022

Goa Assembly Election 2022: गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग, नई सरकार में छोटे दल निभा सकते हैं बड़ी भूमिका

Image
Goa Assembly Election: गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग. (प्रतीकात्मक तस्वीर) पणजी: Goa Assembly Elections 2022 Voting Today : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए दूसरे चरण की वोटिंग के साथ-साथ आज सोमवार को गोवा के लिए भी सबसे बड़ा दिन है. आज गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इन सीटों के लिए 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस बार गोवा की लड़ाई दिलचस्प है. स्थानीय पार्टियों के अलावा, बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी भी इसमें खूब जोर लगा रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने भी यहां प्रचार किया है. गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर भी सुर्खियों में हैं. यहां, भाजपा, कांग्रेस और आप उम्मीदवारों के बीच चुनाव में कांटे की टक्कर देखी जा रही है. आइए एक बार गोवा चुनाव को लेकर कुछ बातें जान लेते हैं. मामले से जुड़ी अहम जानकारियां : गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इन सीटों पर 301 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, पणजी में 22,408 पंजीकृत मतदाता हैं जिनमें 10,531 पुरुष और 11,877 महिलाएं ...

''इतिहास को नहीं समझते'' : गोवा की आजादी को लेकर पीएम के बयान पर राहुल का करारा जवाब...

Image
राहुल गांधी ने कहा, ऐसी बातें करके प्रधानमंत्री मूल मुद्दों से गोवा के लोगों का ध्‍यान भटका रहे पणजी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोवा की आजादी संबंधी पंडित जवाहर लाल नेहरू पर केंद्रित बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने पलटवार किया है.   पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने कहा था कि यदि पंडित जवाहर लाल नेहरू चाहते तो 1947 में जब भारत ने आजादी हासिल की थी तो गोवा कुछ ही घंटों मेंआजाद हो सकता था. लेकिन इस राज्‍य को  पुर्तगाली राज से आजाद होने में 15 वर्ष लग गए.  इस बयान का जवाब देते  हुए राहुल ने आरोप लगाया कि ऐसी बातें करके प्रधानमंत्री, पर्यावरण और राजगार जैसे अहम मुद्दों से गोवा के लोगों का ध्‍यान भटका रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम को उस समय की स्थिति और वर्ल्‍डवार-2 के बाद क्‍या हो रहा था, इस बारे में जानकारी नहीं है.   यह भी पढ़ें BJP की गर्मी निकल गई', अखिलेश यादव ने पहले चरण के चुनाव में बीजेपी के सफाये का दावा किया मडगांव में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'पीएम उस समय के इतिहास को नहीं जा...