राष्ट्रीय क्षय रोग प्रसार सर्वेक्षण (National Tuberculosis Prevalence Survey) जारी किया गया
First Published: March 29, 2022 | Last Updated:March 29, 2022 हाल ही में जारी राष्ट्रीय क्षय रोग प्रसार सर्वेक्षण ( National Tuberculosis Prevalence Survey) 2019-2021 के अनुसार, देश भर में फुफ्फुसीय तपेदिक (pulmonary tuberculosis ) के मामलों की सबसे अधिक घटनाएं दिल्ली में दर्ज की गईं, जिनमें सबसे कम केरल में दर्ज की गई। मुख्य बिंदु 6 दशकों के बाद, यह सर्वेक्षण किया गया है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा विश्व टीबी दिवस को चिह्नित करने के लिए जारी किया गया था। इस रिपोर्ट के निष्कर्ष इस सर्वेक्षण में पाया गया कि देश की 64% टीबी रोगसूचक आबादी 2019 से 2021 की अवधि के बीच स्वास्थ्य सेवा लेने में असमर्थ थी। देश की 15 वर्ष से अधिक आयु की आबादी में टीबी का प्रसार प्रति एक लाख पर 312 मामले हैं। यह वैश्विक स्तर से दो गुना अधिक है जो प्रति एक लाख पर 127 है। 15 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों में टीबी 31.7% है। महिलाओं में फुफ्फुसीय टीबी का प्रसार देश के पुरुषों (472 प्रति लाख) की तुलना में कम (154 प्रति लाख) है। भारत में, 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के