Posts

Showing posts with the label मडगसकर

मेडागास्कर में ‘महात्मा गांधी ग्रीन ट्राएंगल’ (Mahatma Gandhi Green Triangle) का उद्घाटन किया गया

Image
First Published: March 21, 2022 | Last Updated:March 21, 2022 16 मार्च को मेडागास्कर की राजधानी एंटानानारिवो (Antananarivo) में महात्मा गांधी के नाम पर एक “ग्रीन ट्राएंगल” का उद्घाटन किया गया। मुख्य बिंदु  ग्रीन ट्राएंगल का उद्घाटन भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के एक भाग के रूप में किया गया। इसका उद्घाटन एंटानानारिवो की मेयर नैना एंड्रियंटिटोहैना और मेडागास्कर में भारत के राजदूत अभय कुमार ने एक विशेष समारोह में संयुक्त रूप से किया। इस उद्घाटन समारोह में स्थानीय सरकारी अधिकारियों, राजनयिकों, भारतीय डायस्पोरा के सदस्यों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने भाग लिया। एंटानानारिवो के मेयर ने भारतीय दूतावास के प्रयासों की सराहना की। मेडागास्कर में भारत के राजदूत ने कहा कि ग्रीन ट्राएंगल उपभोक्तावाद को कम करने और सतत विकास के लक्ष्य के संबंध में गांधी के दृष्टिकोण को उजागर करता है। उन्होंने एंटानानारिवो के मेयर को गांधी पर डाक टिकट भी भेंट किया। ये डाक टिकट 2019 में मालागासी पोस्ट द्वारा गांधी की 150वीं जयंती