तेजस स्किलिंग प्रोजेक्ट (TEJAS Skilling Project) क्या है?
First Published: March 30, 2022 | Last Updated:March 30, 2022 28 मार्च, 2022 को अनुराग ठाकुर ने दुबई में Training for Emirates Jobs And Skills (TEJAS) लांच किया । यह स्किल इंडिया इंटरनेशनल प्रोजेक्ट (Skill India International Project) के तहत भारतीयों को प्रशिक्षित करने की एक पहल है ताकि उन्हें विदेशों में रोजगार मिल सके। इस कार्यक्रम का उद्देश्य इस कार्यक्रम का उद्देश्य विदेशों में भारतीयों को कौशल प्रदान करना, प्रमाणन प्रदान करना और उन्हें रोजगार देना है। ‘तेजस’ (TEJAS) का लक्ष्य मार्ग बनाना है ताकि भारतीय कार्यबल संयुक्त अरब अमीरात में विभिन्न कौशल और बाजार की आवश्यकताओं के लिए तैयार हो सके। इस परियोजना के तहत, कार्यान्वयन के प्रारंभिक चरण के दौरान संयुक्त अरब अमीरात में 10,000 लोगों का भारतीय कार्यबल बनाया जायेगा। इस कार्यक्रम का महत्व यह परियोजना विदेशों में भारतीय आबादी को कुशल बनाने पर केन्द्रित है और इस प्रकार दुनिया को भारत के एक बड़े कार्यबल की सेवाएं प्रदान करेगी जो कुशल है। तेजस परियोजना संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच एक मार्ग बनाएगी।