Posts

Showing posts with the label UsvisaapplicantsinIndia

अमेरिका ने 31 दिसंबर तक भारत में वीजा आवेदकों को साक्षात्कार की अनिवार्यता से छूट दी

Image
अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक ने दी जानकारी नई दिल्ली: अमेरिका ने इस साल 31 दिसंबर तक भारत में अपने दूतावासों में छात्रों तथा कामगारों समेत कई वीजा आवेदकों के लिए व्यक्तिगत रूप से पेश होकर साक्षात्कार देने की अनिवार्यता में छूट दी है. अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक ने भारतीय समुदाय के नेताओं को यह जानकारी मुहैया कराई. जिन आवेदकों को छूट मिली हैं, उनमें छात्र (एफ, एम और अकादमिक जे वीजा), कामगार (एच-1, एच-2, एच-3 और व्यक्तिगत एल वीजा), संस्कृति और असाधारण क्षमता के लोग (ओ, पी तथा क्यू वीजा) शामिल हैं. यह भी पढ़ें दक्षिण एशिया (South Asia) समुदाय के नेता और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के एशियाई अमेरिकियों के लिए सलाहकार अजय जैन भूटोरिया ने दक्षिण मध्य एशिया के सहायक विदेश मंत्री डोनल लू से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘वीजा आवेदकों (Visa Applicants) को इस सहयोग की काफी आवश्यकता थी. हमारे दोस्तों और करीबी परिजनों के लिए यह काफी मददगार होगा तथा उनकी कई चिंताएं खत्म हो गईं और असुविधाएं दूर होंगी.'' ये भी पढ़ें: पालतू डॉगी के बिना यूक्रेन छोड़ने को राजी नहीं भारतीय स्टूडेंट, वीडियो पोस्ट कर