Posts

Showing posts with the label Incometaxraid

महाराष्‍ट्र: 6000 करोड़ से अधिक के कारोबार वाले समूह पर आयकर का छापा, मिली करोड़ों की अघोषित संपत्ति

Image
आयकर विभाग ने 224 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त आय का खुलासा किया. (प्रतीकात्‍मक फोटो) नई दिल्‍ली : आयकर विभाग (Income Tax Department) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे और ठाणे के एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप समूह (Unicorn Start-up Group) पर हाल में छापेमारी की थी, जिसके बाद विभाग ने लगभग 224 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता लगाया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई. विभाग ने एक बयान में कहा कि छापेमारी की कार्रवाई नौ मार्च को महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 23 परिसरों पर की गई.  यह भी पढ़ें Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e2%80%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0-6000-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a4%bf/?feed_id=16990&_unique_id=623736e2b1b42

VIDEO : वाटर टैंकर में मिले आठ करोड़ नकद, एमपी के शराब कारोबारी के घर छापा

Image
परिवार से जब्त कागजातों की जांच भोपाल में की जाएगी. दमोह: मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) में शराब कारोबारी शंकर राय और उनके परिवार के ठिकानों पर गुरुवार की सुबह 6 बजे से शुरु हुई इनकम टैक्स रेड (Income Tax Raid) शुक्रवार रात 9 बजे खत्म हो गई. प्रदेश के अलग अलग जगहों से आई टीमों ने करीब 39 घंटों तक राय परिवार के दस से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की. इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की टीम का नेतृत्व जबलपुर की ज्वाइंट कमिश्नर मुनमुन शर्मा कर रही थीं और उन्होंने कार्यवाही खत्म करने की घोषणा की. एक ही परिवार के इन ठिकानों से आयकर विभाग ने आठ करोड़ नगद और तीन किलोग्राम सोना भी जब्त किया है.  यह भी पढ़ें रेड के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब इनकम टैक्स की टीम से बचने के लिए एक करोड़ रुपये बैग्स में भरकर पानी के कंटेनर में डाल दिए गए थे. वो नोट भी बरामद किए गए हैं. साथ ही कंटेनर से बैग निकालने का एक वीडियो भी सामने आया था.  आगरा : आयकर विभाग की कार्रवाई में जूता कारोबारियों ने 29 करोड़ रुपये की अघोषित आय स्वीकार की आपको बता दें कि राय परिवार के मुखिया शंकर राय कांग्रेस ने...

अखिलेश के खास राजीव राय समेत तीन SP नेताओं के ठिकानों पर आयकर छापा

अखिलेश के खास राजीव राय समेत तीन SP नेताओं के ठिकानों पर आयकर छापा