Posts

Showing posts with the label AutomaticGenerationControl

उर्जा मंत्री ने लांच किया ‘Automatic Generation Control’

Image
First Published: January 8, 2022 | Last Updated:January 8, 2022 बिजली तथा नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह ने 4 जनवरी, 2022 को ‘Automatic Generation Control (AGC)’ लॉन्च किया। मुख्य बिंदु  फ्रीक्वेंसी बनाए रखने के लिए AGC हर चार सेकंड में बिजली संयंत्रों को सिग्नल भेजता है। इस प्रकार, यह भारत की बिजली व्यवस्था की विश्वसनीयता को भी बनाए रखता है। AGC से 2030 तक 500 GW गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित उत्पादन क्षमता तक पहुंचने के सरकार के लक्ष्य को प्राप्त करने में सुविधा होने की उम्मीद है। AGC का संचालन कौन कर रहा है? पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन (POSOCO) नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर के माध्यम से AGC का संचालन कर रहा है। AGC के जरिए POSOCO बिजली संयंत्रों को सिग्नल भेजता है। POSOCO यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय कर रहा है कि ग्रिड फ्रीक्वेंसी हमेशा 49.90-50.05 हर्ट्ज (हर्ट्ज) बैंड के भीतर बनी रहे। POSOCO का कार्य POSOCO नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर (NLDC), स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (SLDCs) और रीजनल लोड डिस्पैच सेंटर (RLDCs) के माध्यम से भारत के महत्वपूर्ण...