Posts

Showing posts with the label PartyElectionSymbol

'हॉकी स्टिक' लेकर पंजाब के चुनावी मैदान में खेलेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, विरोधियों ने ली चुटकी

Image
अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को मिला चुनाव चिन्ह नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh ) विधानसभा चुनाव में हॉकी स्टिक औऱ बॉल लेकर सियासी मैदान में खेलते नजर आएंगे. दरअसल, अमरिंदर सिंह ने जो नई पंजाब लोक कांग्रेस बनाई है, उसे हॉकी स्टिक और बॉल का चुनाव चिन्ह मिला है. हालांकि उनके चुनाव चिन्ह को लेकर भी विरोधी दल के नेता चुटकी लेने से नहीं चूके. अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने के बाद इस बार बीजेपी और और सुखविंदर सिंह ढींढसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल-संयुक्त के साथ नया गठबंधन तैयार किया है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वयं ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को हॉकी स्टिक और बॉल (Hockey Stick and Ball) के तौर पर इलेक्शन सिंबल मिला है. Happy to inform that Punjab Lok Congress has received it's Party Symbol - Hockey Stick and Ball. #Bas_Hun_Goal_Krna_Baki ???? pic.twitter.com/7nv0Nv0XNX — Punjab Lok Congress (@plcpunjab) January 10, 2022 यह भी पढ़ें हालांकि भारतीय हॉकी टीम के धुरंधर खिलाड़ी रहे और पंजाब क...