Posts

Showing posts with the label NarendraModi

शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया

Image
First Published: June 2, 2022 | Last Updated:June 2, 2022 हिमाचल प्रदेश के शिमला में ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ को पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। यह कार्यक्रम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। यह देश भर में जिला मुख्यालयों, राज्यों की राजधानियों और कृषि विज्ञान केंद्रों में आयोजित किया गया। मुख्य बिंदु  इस सम्मेलन का आयोजन इसलिए किया गया है ताकि भारत भर के निर्वाचित जन प्रतिनिधि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में अपनी प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए जनता के साथ सीधे बातचीत कर सकें। इस अवसर पर पीएम ने देश भर से पीएम-किसान योजना के विभिन्न लाभार्थियों से भी बातचीत की। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले वित्तीय लाभ की 11वीं किस्त भी जारी की। 11वीं  किस्त के तहत लगभग देश भर में 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 21,000 करोड़ रुपये वितरित किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...

डबल इंजन की सरकार में सबका साथ,सबका विकास : असम में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

Image
असम दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी नई दिल्ली: पीएम मोदी आज असम के दौरे पर हैं. असम के दीफू में पीएम मोदी ने कहा कि ये सुखद संयोग है कि आज जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब हम इस धरती के महान सपूत लचित बोरफुकान की 400वीं जन्मजयंति भी मना रहे हैं. उनका जीवन राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रशक्ति की प्रेरणा है. कार्बी आंगलोंग से देश के इस महान नायक को मैं नमन करता हूं. यह भी पढ़ें पीएम ने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार, जहां भी हो वहां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से काम करती है. आज ये संकल्प कार्बी आंगलोंग की इस धरती पर फिर सशक्त हुआ है. असम की स्थाई शांति और तेज़ विकास के लिए जो समझौता हुआ था, उसको ज़मीन पर उतारने का काम तेज़ी से चल रहा है.  आज असम में भी 2600 से अधिक अमृत सरोवर बनाने का काम शुरू हो रहा है. सरोवरों का निर्माण पूरी तरह से जनभागीदारी पर आधारित है. ऐसे सरोवरों की तो जनजातीय समाज में एक समृद्ध परंपरा रही है. इससे गांवों में पानी के भंडार तो बनेंगे ही, इसके साथ-साथ ये कमाई के भी स्रोत बनेंगे.   उन्होंने आगे कहा कि 2014 के बाद से नॉर्थ ईस्ट में मुश्...

पीएम नरेंद्र मोदी भुज के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को करेंगे राष्ट्र को समर्पित, सस्ता इलाज मिलेगा

Image
पीएम मोदी भुज के सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल को करेंगे राष्ट्र को समर्पित नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज भुज स्थित केके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश को समर्पित करेंगे. अस्पताल का निर्माण श्री कची लेवा पटेल समाज ने करवाया है.  प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार- यह कच्छ का पहला धर्मार्थ 200 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है. इस क्षेत्र के लोगों कम फीस में चिकित्सा सुपरस्पेशिलिटी सेवाओं को उपलब्ध करवाएगा. यह भी पढ़ें इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय का  उद्घाटन किया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह हम भारतीयों के लिए गर्व की बात है कि हमारे ज्‍यादातर प्रधानमंत्री बेहद साधारण परिवारों से आते हैं. पीएम मोदी ने यह विचार गुरुवार को अब तक के 14 प्रधानमंत्रियों को समर्पित नवनिर्मित प्रधानमंत्री संग्रहालय (Pradhanmantri Sangrahalaya) का उद्घाटन करने के बाद व्‍यक्‍त किए. पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करके की जिनकी जयंती आज देश मना रहा है. पीएम...

'एक अहम पल' : ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच व्यापार समझौते पर बोले PM मोदी

Image
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्ट्रेलिया के साथ संपन्न आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते को मौजूदा कारोबारी संभावनाओं के पूर्ण उपयोग में मददगार होने की उम्मीद जताते हुए शनिवार को कहा कि इससे दोनों देशों के बीच छात्रों, पेशेवरों एवं पर्यटकों का आदान-प्रदान भी सुगम होगा. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन एवं निवेश मंत्री डैन टेहन ने एक ऑनलाइन समारोह में भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते पर दस्तखत किए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भी मौजूद थे. यह भी पढ़ें पीएम मोदी ने कहा कि इतने कम समय में इस द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर होना दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास की गहराई को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि दोनों अर्थव्यवस्थाओं में एक-दूसरे की जरूरतों को पूरा करने की व्यापक संभावनाएं हैं और इस समझौते से दोनों देश इन अवसरों का पूरा लाभ उठा पाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के आपसी संबंधों के लिए वास्तव में एक अहम पल है. इस समझौते के आधार पर हम आपूर्ति श्रृंखलाओं का ज...

"66 साल के होने पर कुछ तो खास होगा": जन्मदिन पर अमित शाह के बधाई देने के बाद शशि थरूर

Image
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘गृह मंत्री अमित शाह की ओर से जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए फोन आने से हैरान और अभिभूत हूं. 66 साल का होने में कुछ तो खास होगा. उनके उदारतापूर्ण शब्दों के लिए आभार.'' उन्होंने जन्मदिन की बधाई देते हुए पीएम मोदी की चिट्ठी भी ट्वीट की. पीएम मोदी ने शशि थरूर को लिखे पत्रा में कहा, "जन्मदिन अतीत की यादों को याद करने का एक विशेष अवसर है. साथ ही, यह वह दिन भी है जो हमें अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को नए उत्साह के साथ पूरा करने के लिए प्रेरित करता है. आप आने वाले वर्षों में नए सिरे से समर्पण के साथ कल्याण के लिए प्रयास करते रहें. आपको अच्छे स्वास्थ्य से भरपूर लंबी उम्र का आशीर्वाद मिले. मैं एक बार फिर आपके जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं." पत्र को टैग करते हुए, थरूर ने ट्वीट किया, "नरेंद्र मोदी जी से इन विचारशील अभिवादन प्राप्त करने के लिए अभिभूत हूं. वह शिष्टाचार और दयालुता दिखाने में हमेशा उदारता दिखाते हैं." वहीं राष्ट्रपति कोविंद ने भी थरूर को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति के प...

PM मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की फोन पर बात, भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर की चर्चा

Image
पीएम नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की बातचीत रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच युद्ध जारी है. इस बीच पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात की. भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक- फोन कॉल लगभग 35 मिनट तक चली. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में स्थिति पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन मांगा है. Prime Minister Modi spoke on phone to President Volodymyr Zelensky of Ukraine.The phone call lasted for about 35 minutes. The two leaders discussed the evolving situation in Ukraine. PM appreciated the continuing direct dialogue between Russia & Ukraine: GoI Sources (File pics) pic.twitter.com/oCej7bZZzB — ANI (@ANI) March 7, 2022 यह भी पढ़ें बता दें कि ...

वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का हुआ निधन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM मोदी ने जताया शोक

Image
वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का हुआ निधन. (फाइल फोटो) नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन एक्सप्रेस के राष्ट्रीय ब्यूरो प्रमुख रवीश तिवारी (Ravish Tiwari) का निधन हो गया है. उनके निधन पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सहित कई दिग्गज नेताओं ने शोक जताया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा है कि रवीश तिवारी के लिए पत्रकारिता एक जुनून था. उन्होंने उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति संवेदना जताई है.  For Ravish Tiwari, journalism was a passion, and he chose it over lucrative professions. He had an enviable knack for reporting and incisive commentary. His sudden and shocking demise silences a distinct voice in news media. My condolences to his family, friends and colleagues. — President of India (@rashtrapatibhvn) February 19, 2022 यह भी पढ़ें पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नियति ने रवीश तिवारी को बहुत जल्दी ही हमसे छीन...

'माफी का सौदागर' :तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव का पीएम मोदी पर हमला

Image
चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी पर बोला हमला नई दिल्ली: तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao ) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो सके इन्हें 'सत्ता से बाहर भेजा जाना चाहिए'. हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व पर केंद्र सरकार को पूरी तरह के अलोकतांत्रिक करार दिया. उन्होंने कर्नाटक के स्कूलों और कॉलेजों में जारी हिजाब मामले और रद्द किए गए कृषि कानूनों समेत कई मुद्दों पर पीएम मोदी (Narendra Modi) पर तंज कसा. उन्होंने सवाल उठाया कि जहां उन्हें जनादेश नहीं मिला वहां उन्होंने सरकारें क्यों बनाई?  उन राज्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जहां वह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भी चुनकर नहीं आई वहां उन्होंने गठबंधन और दलबदल की मदद से सरकारें बनाईं. यह भी पढ़ें मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर व्हाटसऐप के इस्तेमाल से झूठ फैलाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि इससे पूरे देश में धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहाहै. उन्होंने कहा कि हमें नई सोच की जरूरत है. आगे बढ़ने के लिए विभाजनकारी ताकतों को एक तरफ रखना होगा. चंद्रशेख...

पीएम मोदी ने One Ocean Summit को संबोधित किया

Image
First Published: February 11, 2022 | Last Updated:February 11, 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 फरवरी, 2022 को एक वीडियो संदेश के माध्यम से “वन ओशन समिट” (One Ocean Summit) के उच्च-स्तरीय खंड को संबोधित किया। मुख्य बिंदु  इस शिखर सम्मेलन को यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, जापान, दक्षिण कोरिया और कनाडा के कई अन्य राष्ट्राध्यक्षों और सरकारों द्वारा भी संबोधित किया गया। पीएम मोदी ने दोपहर करीब ढाई बजे इस शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। यह शिखर सम्मेलन राजनीतिक नेताओं और सभी हितधारकों को मूर्त, साहसिक और कार्रवाई योग्य पहल और प्रतिबद्धताओं के साथ निर्णायक योगदान देने का अवसर प्रदान करेगा। यह पहला बड़ा इवेंट है, जो महासागर को समर्पित दशक के पहले वर्ष में है। इस शिखर सम्मेलन का आयोजन कौन कर रहा है? ब्रेस्ट में विश्व बैंक और संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से फ्रांस द्वारा 9 फरवरी से 11 फरवरी, 2022 तक यह शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य ‘वन ओशन समिट’ का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को स्वस्थ और सतत समुद्री पारिस्थितिक तंत्र के समर्थन और संरक्ष...

Video : ...जब हैदराबाद में 'चना' खाने के लिए खेतों में पहुंच गए PM मोदी

Image
हैदराबाद में एक खेत में खड़े पीएम मोदी हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  शनिवार को हैदराबाद में थे. वह आईसीआरआईएसएटी (ICRISAT) की 50वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत करने आए थे. हैदराबाद में इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT) की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने परिसर में भ्रमण किया और फार्म (खेत) से कुछ चने की फली का स्वाद चखा.  इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि वह एक खेत में फसल को देख रहे हैं. इसके बाद वह खेत में लगी लहलहाती फसल में से कुछ हरा चना तोड़ते हैं और वहीं खड़े होकर उसे खाने लगते हैं.  #WATCH | Prime Minister Narendra Modi stops by to have ‘Chana' at the ICRISAT farm in Hyderabad pic.twitter.com/zQ3ABsHzrr — ANI (@ANI) February 5, 2022 पीएम मोदी ने ICRISAT की क्लाइमेट चेंज रिसर्च फैसिलिटी का उद्घाटन किया. इस दौरान वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की.  इस अवसर पर स्मारक डाक टिकट का भी विमोचन किया.  At the ICRISAT campus, inspected some of the efforts to modernise a...

71% रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में पीएम मोदी (PM Modi) शीर्ष पर: सर्वेक्षण

Image
First Published: January 21, 2022 | Last Updated:January 21, 2022 हाल ही में अमेरिका बेस्ड Morning Consult Political Intelligence ने विश्व भर में एक सर्वेक्षण किया। इस सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 71% की अनुमोदन रेटिंग (approval rating) के साथ विश्व के नेताओं के बीच शीर्ष पर हैं। अन्य वैश्विक नेताओं की स्थिति विश्व के 13 नेताओं की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 43% अप्रूवल रेटिंग के साथ छठे नंबर पर हैं। बाईडेन के बाद कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो ने 43% और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 41% की अप्रूवल रेटिंग हासिल की। नवंबर 2021 में भी प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में सबसे ऊपर थे। मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका में सरकारी नेताओं और देश के प्रक्षेपवक्र की अनुमोदन रेटिंग पर नज़र रख रहा है। मॉर्निंग कंसल्ट ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “नवीनतम अनुमोदन रेटिंग 13...

'आपकी चुप्पी नफरत भरी आवाजों को बढ़ाती है' : PM मोदी को IIM के छात्र और स्टाफ का खुला खत

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स ने खुला खत लिखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश में हेट स्पीच और जाति आधारित हिंसा के खिलाफ बोलने की अपील की है. इस पत्र पर आईआईएम अहमदाबाद  और आईआईएम बेंगलुरु के कुछ छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स के हस्ताक्षर हैं.  यह भी पढ़ें खत में कहा गया है कि इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी नफरत भरी आवाजों को बढ़ावा दे रही है. बता दें, हालही हरिद्वार में धर्म संसद में हेट स्पीच का मामला सामने आया है. धर्म संसद में कुछ हिंदू धार्मिक नेताओं ने लोगों से मुसलमानों के खिलाफ हथियार उठाने का आग्रह किया और नरसंहार का आह्वान किया था. हरिद्वार में हेट स्पीच : सशस्त्र बलों के 5 पूर्व प्रमुखों ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति को लिखा पत्र खत में कहा गया है, 'हेट स्पीच और धर्म/जाति पहचान के आधार पर समुदायों के खिलाफहिंसा का आह्वान अस्विकार्य है.' कहा गया है कि भले ही भारतीय संविधान सम्मान के साथ अपने धर्म का पालन करने का अधिकार देता है, लेकिन देश में भय की भावना है. उसमें लिखा है, 'हमारे देश में ...

''पीएम को नुकसान पहुंचाने का था इरादा, उन्‍माद के रास्‍ते पर कांग्रेस'' : सुरक्षा चूक मामले को लेकर बीजेपी

Image
अमित शाह ने कहा, लोगों द्वारा बार-बार नकारे जाने से कांग्रेस पार्टी उन्माद के रास्ते पर चली गई है नई दिल्‍ली : पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक (Security lapse) के मामले में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि लोगों द्वारा बार-बार नकारे जाने के बाद कांग्रेस पार्टी उन्‍माद के रास्‍ते पर  है. यही नहीं, उसने, कांग्रेस पर 'जानबूझकर' पीएम को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit  Shah)में सुरक्षा मामले में कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लिया है. गृह मंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता शाह ने कहा पंजाब में आज हुई कांग्रेस-निर्मित घटना बताती है कि यह पार्टी कैसे सोचती और काम करती है. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने आज पंजाब में जो किया उसके लिए उन्हें भारत के लोगों से माफी चाहिए. लोगों द्वारा कांग्रेस को बार-बार नकारे जाने से यह पार्टी उन्माद के रास्ते पर चली गई है. उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में सेंध मामले को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तलब की ह...

भूटान करेगा पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित, अब तक कई देश दे चुके हैं ये सम्मान, देखें लिस्ट

भूटान करेगा पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित, अब तक कई देश दे चुके हैं ये सम्मान, देखें लिस्ट