चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों को भी सरकार ने माना 'फ्रंटलाइन' वर्कर्स, इन्हें भी दी जाएगी बूस्टर डोज..
10 जनवरी से हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को एहतियात के तौर पर बूस्टर डोज दी जाएगी (प्रतीकात्मक फोटो) नई दिल्ली : कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के देश में बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साह 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को एहतियात के तौर पर बूस्टर डोज देने का ऐलान किया है. चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स की कैटेगरी में शामिल किया गया है. केंद्र सरकार ने चिट्ठी लिखकर चुनाव वाले राज्यों में कोरोना का टीकाकरण अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं. सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि चुनाव वाले पांच राज्यों में इलेक्शन ड्यूटी में लगे लोगों को फ्रंटलाइन वर्कर्स की कैटेगरी में शामिल किया जाएगा और उन्हें भी प्रिकॉशन यानी एहतियाती डोज़ दी जाएगी. ऐसे लोगों को दूसरी खुराक के 9 महीने के अंतराल पर प्रिकॉशन डोज़ दी जाएगी. यह भी पढ़ें केंद्र की ओर से लिखे गए लेटर में राज्यों से कहा गया है कि चुनाव वाले राज्यों में भीड़भाड़ बढ़ने की संभावना है, इसलिए इन राज्यों में टीकाकरण को अधिकतम करने के लिए कवरेज के लिए अगला सप्ताह और पखवाड़ा महत्वपू