‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान क्या है?
First Published: March 16, 2022 | Last Updated:March 16, 2022 हाल ही में कर्नाटक के हसन में ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान लांच किया गया। मुख्य बिंदु ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का हिस्सा है। इस अभियान का उद्देश्य देश के सभी किसानों को अपनी फसलों का बीमा करने के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत बीमा लेने वाले प्रत्येक किसान को पॉलिसी के दस्तावेज उनके दरवाजे पर मिलेंगे। अभियान को लाभ यह अभियान किसानों को फसल बीमा जागरूकता के माध्यम से और बीमा पॉलिसी को उनके दरवाजे तक लाकर सशक्त बनाता है। इस अभियान से किसानों और बीमा कंपनियों के बीच सीधा संवाद बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। इस प्रकार, यह किसानों और बीमा कंपनियों के बीच मौजूदा विश्वास घाटे को पाटता है। अन्य किसानों को प्रेरणा मिलेगी और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का बीमा कवरेज बढ़ेगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana – PMFBY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) को प्राकृतिक आपदाओं से उत्पन्न