महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 675 नए मामले आए सामने, पांच मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 675 नए मामले आए सामने, पांच मरीजों की मौत

मुंबई में संक्रमण के 77 मामले सामने आए जबकि मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया.

मुंबई:

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 675 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 78,66,380 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि पांच और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 1,43,706 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें

विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,225 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,12,568 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 6,106 रह गई है. बीते 24 घंटे में 65,821 नमूनों की कोविड-19 रोधी जांच की गई. अब तक 7,79,40,925 नमूनों की जांच की जा चुकी है. मुंबई में संक्रमण के 77 मामले सामने आए जबकि मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया.

यह भी पढ़ें: 
दिल्ली में कोरोना के 344 केस मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या में भी आई गिरावट
Coronavirus India Updates: गुजरात में कोविड-19 के 162 नए मामले, दो और लोगों की मौत
IIT कानपुर के शोधकर्ताओं ने बताया, भारत में कब आ सकती है कोरोना की चौथी लहर...

कोरोना के बाद से नहीं उबर पाए बाजार, दुकानदार बोले- पहले की अपेक्षा काफी घट गया व्‍यापार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%be-2/?feed_id=14571&_unique_id=622093a687537

Comments

Popular posts from this blog

First Black Panther 2 Footage Released at CinemaCon

No Way Home Reveals New Poster Featuring Emotional Peter Parker

Moon Knight Filmed at Iconic Star Wars Episode 9 Location