Posts

Showing posts with the label NewDevelopmentBank

ब्रिक्स बैंक में मिस्र को शामिल किया गया

Image
First Published: December 31, 2021 | Last Updated:December 31, 2021 29 दिसंबर, 2021 को ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक (BRICS New Development Bank – NDB) ने मिस्र को अपने नए सदस्य के रूप में जोड़ने की घोषणा की। मुख्य बिंदु बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और उरुग्वे के बाद मिस्र NDB में शामिल होने वाला चौथा नया सदस्य है। मिस्र को शामिल करने से ब्रिक्स बैंक की वैश्विक पहुंच का और विस्तार हुआ है। इस कदम से मिस्र को क्या फायदा होगा? NDB बुनियादी ढांचे और सतत विकास पर ब्रिक्स देशों के साथ सहयोग को बढ़ावा देने के लिए मिस्र को एक नया मंच प्रदान करेगा। NDB मिस्र को अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों के साथ जुड़ने में भी मदद करेगा। न्यू डेवलपमेंट बैंक ( New Development Bank – NDB ) NDB एक बहुपक्षीय विकास बैंक है। इसकी स्थापना ब्रिक्स देशों द्वारा संयुक्त रूप से 2014 में ब्राजील के फोर्टालेजा में छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में की गई थी। लेकिन इसे औपचारिक रूप से जुलाई 2015 को खोला गया था। यह बैंक अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और नवाचार के माध्यम से तेजी से...