Posts

Showing posts with the label StateEnvironmentImpactAssessmentAuthorities

पर्यावरण मंत्रालय ने ‘स्टार रेटिंग सिस्टम’ (Star Rating System) लांच किया

Image
First Published: January 21, 2022 | Last Updated:January 21, 2022 पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हाल ही में “स्टार रेटिंग सिस्टम” लॉन्च किया है। यह सिस्टम कम अवधि में पर्यावरण मंजूरी प्रदान करता है। स्टार रेटिंग सिस्टम (Star Rating System)  पर्यावरण मंत्रालय इस नई प्रणाली के साथ राज्यों को रैंक और प्रोत्साहन देगा। मंत्रालय उन राज्यों का पता लगाएगा जो कम समय में कुशलतापूर्वक पर्यावरणीय मंजूरी प्रदान करते हैं। इसके बाद यह ऐसे राज्यों को प्रोत्साहन देगा। इसके लिए स्टार रेटिंग प्रणाली राज्यों को सात के पैमाने पर अंक प्रदान करती है। राज्यों को 80 दिनों से कम समय में एक परियोजना को मंजूरी देने के लिए दो अंक प्राप्त होते हैं। 105 दिनों में समाशोधन के लिए एक अंक मिलता है। इस अवधि से अधिक समाशोधन के लिए शून्य अंक दिए जायेंगे। विशेषताएं यह राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (State Environment Impact Assessment Authorities – SEIAA) के लिए शर्तों की व्यवस्था करता है। ये शर्तें निम्नलिखित पर आधारित हैं: 30 दिनों से अधिक समय से प्रतीक्षारत प्रस्ताव ...