Posts

Showing posts with the label NPC

12 फरवरी को मनाया गया राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस (National Productivity Day)

Image
First Published: February 14, 2022 | Last Updated:February 14, 2022 भारत ने 12 फरवरी, 2020 को राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस ( National Productivity Day) मनाया जो लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए नियोजन समय, कौशल, ऊर्जा, बुद्धिमत्ता, संसाधन और अवसर प्रदान करता है। इस दिवस का आयोजन कौन करता है? राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस का आयोजन राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (National Productivity Council – NPC) द्वारा किया जाता है, जिसका उद्देश्य भारत के सभी क्षेत्रों में उत्पादकता और गुणवत्ता जागरूकता को प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना है। उत्पादकता सप्ताह ( Productivity Week) राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद 12 से 18 फरवरी, 2022 तक “राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह” मना रहा है। इस सप्ताह को निम्नलिखित उद्देश्यों के साथ मनाया जा रहा है: उत्पादकता उपकरणों के कार्यान्वयन को प्रोत्साहित करने की अवधारणा की ओर ध्यान आकर्षित करना। समकालीन प्रासंगिक विषयों के साथ तकनीकों को बढ़ावा देना। उत्पादकता, प्रतिस्पर्धात्मकता, गुणवत्ता और दक्षता का प्रचार करना। संगोष्ठियों, कार्यशालाओं और गुणवत्तापूर्ण आ