Ukraine संकट के बीच Air India का बड़ा ऐलान, भारत से यूक्रेन के बीच शुरू होंगी 3 उड़ानें
एयर इंडिया ने यूक्रेन के लिए शुरू की बुकिंग. (प्रतीकात्मक तस्वीर) नई दिल्ली: यूक्रेन (Ukraine) में बढ़ते संकट और वहां रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों की मांग को देखते हुए एयर इंडिया (Air India) ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले हफ्ते भारत और यूक्रेन के बीच तीन उड़ानें संचालित करेगी. विमानन कंपनी ने बताया कि ये उड़ानें 22, 24 और 26 फरवरी को यूक्रेन रवाना की जाएंगी. कंपनी ने कहा है कि इन उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू हो गई हैं. यह भी पढ़ें यूक्रेन में भारतीय दूतावास के ट्विटर हैंडल से भी इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई. AIR INDIA FLIGHTS (KYIV-DELHI) on 22, 24 & 26 February 2022. #FlyAI @MEAIndia @PIB_India @DDNewslive @DDNational @IndianDiplomacy @PTI_News pic.twitter.com/J7ELC2Vrml
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) February 18, 2022 रूस ने नौसेना अभ्यास के लिए काला सागर में युद्धपोत भेजने के अलावा यूक्रेन से सटी सीमा पर लगभग एक लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं, जिससे यूक्रेन पर रूस के संभावित हमले को लेकर नाटो देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं. हालांकि, रूस यूक्रेन पर हमले की किसी भी योजना से