Posts

Showing posts with the label AnilGhanwat

''RTI फाइल करिए'' : जवाब देने वालों का ब्‍यौरा मांगने पर बोले कृषि कानूनों पर SC की ओर से गठित समिति के सदस्‍य

Image
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया नई दिल्‍ली : कृषि कानूनों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित की गई तीन सदस्‍यीय समिति के एक सदस्‍य, किसान नेता अनिल घनवत (Anil Ghanwat)ने सोमवार को अपनी अंतिम रिपोर्ट सार्वजनिक की. NDTV के साथ बातचीत में घनवत ने इस आलोचना को सिरे से नकार दिया कि उन्‍होंने सिर्फ, विवादित कृषि कानूनों का समर्थन करने वाले किसानों से ही राय ली.  बातचीत के दौरान घनवत ने बताया कि जिनकी राय (Interviewed )ली गई, उन संगठनों के नाम उनके पास नहीं हैं लेकिन RTI फाइल करके यह सूची प्राप्‍त की जा सकती है.गौरतलब है कि सोमवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पुणे निवासी किसान नेता ने कहा था कि उन्‍होंने रिपोर्ट जारी किए जाने के बारे में सुप्रीम कोर्ट को तीन बार लिखा लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्‍हें खुद यह करना पड़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित इस समिति के दो अन्‍य सदस्‍य-अर्थशास्‍त्री अशोक गुलाटी और कृषि अर्थशास्‍त्री प्रमोद कुमार जोशी  प्रेस कॉन्‍फ्रेंस  में मौजूद नहीं थे. रिपोर्ट में दावा किया गया कि जिन किसानों से उन्‍ह