डिजिटल चुनाव प्रचार के खर्च में बीजेपी को कांग्रेस-सपा ने दी कड़ी टक्कर, छोटे राज्यों में आगे रही 'आप'
VIDEO: 'नाराज हूं मैं आपसे, कब तक ऐसे जाल में फंसे रहोगे?' चुनाव प्रचार में प्रियंका गांधी के तेवर तल्ख इंडियन नेशनल कांग्रेस पंजाब (Punjab Congress) ने राज्य में 1.23 करोड़ रुपये 2045 विज्ञापनों पर खर्च किए हैं. वहीं यूपी में लड़की हूं लड़ सकती हूं, आ रही है कांग्रेस, हमारी प्रियंका दीदी जैसे पेजों से करीब एक करोड़ रुपये प्रचार पर खर्च कर जनता को अपनी ओर आकर्षित किया है. कांग्रेस का कुल डिजिटल प्रचार खर्च अब तक तीन करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. कांग्रेस की ओर से यूपी में महिलाओं पर फोकस करते हुए आ रही है कांग्रेस 47.21 लाख रुपये खर्च किए गए.इंडियन नेशनल कांग्रेस उत्तर प्रदेश ने भी 16.45 लाख रुपये खर्चे हैं. बीजेपी का यूपी पर रहा जोर
यूपी में भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज (Facebook Page) के जरिये भी करीब 20 लाख रुपये इस दौरान खर्च किए गए हैं. बीजेपी गोवा ने 10.37 लाख , बीजेपी उत्तराखंड 9.49 लाख बीजेपी पंजाब 7.37 लाख, बीजेपी मणिपुर 6.38 लाख रुपये खर्च किए हैं. सपा ने डिजिटल कंपेन (Online Campaign) पर बहाया पैसा
पहली बार देखा गया कि समाजवादी पार्टी ने भी डि...