भारत में लगा दुनिया का पहला लिक्विड मिरर टेलीस्कोप, जानें इसके बारे में
देश और दुनिया का पहला लिक्विड मिरर टेलीस्कोप (liquid mirror telescope) उत्तराखंड में लगाया गया है। नैनीताल में स्थित देवस्थल ऑर्ब्जेवट्री में एक पहाड़ी के ऊपर इस टेलीस्कोप को सेटअप किया गया है। बताया जाता है कि इस टेलीस्कोप के जरिए अंतरिक्ष में सुपरनोवा, गुरुत्वीय लेंस और एस्टरॉयड आदि की जानकारी लेने में मदद मिलेगी। इंडियन लिक्विड मिरर टेलीस्कोप (ILMT) आसमान का सर्वे करने में मदद करेगा। इससे कई आकाशगंगाओं और अन्य खगोलीय सोर्सेज को ऑब्जर्व करना भी आसान हो जाएगा। क्या है लिक्विड मिरर टेलीस्कोप (ILMT) इसे भारत ने बेल्जियम और कनाडा के खगोलविदों की मदद से बनाया है। यह तरल पारे की एक पतली फिल्म से बना 4 मीटर व्यास का रोटेटिंग मिरर जैसा है, जो प्रकाश को इकट्ठा करने और उस पर फोकस करने का काम करता है। इसे समुद्र तल से 2450 मीटर की ऊंचाई पर देवस्थल ऑब्जर्वेट्री में लगाया गया है। यह ऑब्जर्वेट्री आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंस (एरीज) में स्थित है, जो भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस का ऑटोनॉमस इंस्टिट्यूट है। Unique Liquid-Mirror Telescope- built by astro