पश्चिम बंगाल में कोविड के 10,430 नए मामले, तेलंगाना में भी 2983 नए केस
देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. जिसके चलते सरकारों द्वारा नियमों में फिर से सख्ती की गई है. इस बीच मंगलवार को पश्चिम बंगाल में 10430 नए मामले सामने आए. वहीं तेलंगाना में भी 24 घंटों में 2983 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को कोविड-19 के 10,430 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 19,17,514 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें
गुजरात में कोरोना के मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े, अहमदाबाद-सूरत में कहर
बुलेटिन के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 34 लोगों की मौत भी हुई हैं. अभी तक कुल 20,155 लोगों की मौत हुई हैं. पिछले 24 घंटों में 13,308 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं, इसके साथ ही संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 17,41,648 हो गई है. राज्य में फिलहाल कोविड के 1,55,711 मरीजों का इलाज चल रहा है.
वहीं तेलंगाना में भी मंगलवार को कोविड-19 के 2,983 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 7,14,639 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य सरकार के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से अब तक 4,062 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुंबई में सोमवार की तुलना में कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़ी, 24 घंटों में 6,149 केस, पॉजिटिविटी रेट 12.89%
बुलेटिन के मुताबिक, तेलंगाना में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,706 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही अब तक 6,88,105 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 22,472 मरीज उपचाराधीन हैं. इसके मुताबिक, तेलंगाना में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,07,904 नमूनों की जांच की गई.
मुंबई में क्या धीमा पड़ रहा है कोरोना संक्रमण? लेकिन महाराष्ट्र में एक्टिव मामले कई गुना बढ़े
Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%aa%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%87-10430/?feed_id=8223&_unique_id=61e8fbf220b93
Comments
Post a Comment