नीना गुप्ता (Neena Gupta) को ‘युवा गणितज्ञों के लिए रामानुजन पुरस्कार’ (Ramanujan Prize for Young Mathematicians) से सम्मानित किया गया
First Published: February 24, 2022 | Last Updated:February 24, 2022 22 फरवरी, 2022 को प्रोफेसर नीना गुप्ता ने युवा गणितज्ञों के लिए रामानुजन पुरस्कार (Ramanujan Prize for Young Mathematicians) 2021 से सम्मानित किया। मुख्य बिंदु नीना गुप्ता कोलकाता में भारतीय सांख्यिकी संस्थान (Indian Statistical Institute) से गणितज्ञ हैं। उन्हें एफाइन बीजीय ज्यामिति (affine algebraic geometry) और कम्यूटेटिव बीजगणित (commutative algebra) में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया है। युवा गणितज्ञों के लिए रामानुजन पुरस्कार (Ramanujan Prize for Young Mathematicians) ‘युवा गणितज्ञों के लिए रामानुजन पुरस्कार’ एक गणित पुरस्कार है, जिसे इटली में “अंतर्राष्ट्रीय सैद्धांतिक भौतिकी केंद्र” (International Centre for Theoretical Physics) द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। इसका नाम भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के नाम पर रखा गया है। यह पुरस्कार 2004 में स्थापित किया गया था और पहली बार 2005 में प्रदान किया गया था। इस पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाता है? ‘