प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela) : मुख्य बिंदु
First Published: June 17, 2022 | Last Updated:June 17, 2022 कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने हर महीने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela) आयोजित करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला युवाओं को कॉरपोरेट्स के भीतर जमीनी प्रशिक्षण प्रदान करने के अधिक अवसरों से जोड़ने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन किया जाएगा। इससे नौकरी मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी। 13 जून, 2022 को इस मेले का आयोजन 200+ स्थानों पर किया गया था। इस मेले के तहत 36 से अधिक क्षेत्रों की 1000 से अधिक कंपनियां मेले में भाग लेंगी। साक्षात्कार के लिए कौन आवेदन कर सकता है? वे व्यक्ति जिनके पास 5वीं-12वीं कक्षा पास प्रमाणपत्र, ITI डिप्लोमा, कौशल प्रशिक्षण प्रमाणपत्र या स्नातक डिग्री है, वे इन ट्रेडों या अवसरों में साक्षात्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 500+ ट्रेडों का विकल्प प्रदान किया जाएगा, जिसमें वेल्डर, हाउसकीपर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, ब्यूटीशियन और अन्य शामिल हैं। श