Posts

Showing posts with the label CRPF

श्रीनगर में सीरपीएफ जवानों पर हुए हमले में शामिल आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

Image
मारा गया आतंकवादी चार अप्रैल को श्रीनगर के मैसूमा इलाके में हुए हमले में शामिल था. श्रीनगर : श्रीनगर (Srinagar) के बिशम्बर नगर में आतंकियों के साथ जारी मुठभेड़ में  एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया गया है जबकि बाकी बचे आतंकियों (Terrorist) के साथ मुठभेड़ जारी है. जम्मू कश्मीर पुलिस रेंज के आई जी विजय कुमार के मुताबिक मारा गया आतंकी हाल ही में सीआरपीएफ (CRPF) जवानों के हमले में शामिल था. शनिवार को कश्मीर में दो मुठभेड़ हुई थी जिसमे लश्करे तोयबा का एक कमांडर मारा गया था.एक अधिकारी के मुताबिक, बिशंबर नगर में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. यह भी पढ़ें अधिकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके चलते दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई और एक आतंकवादी मारा गया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मारा गया आतंकवादी चार अप्रैल को श्रीनगर के मैसूमा इलाके में हुए हमले में शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था और ए...

Jammu-Kashmir: आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, 24 घंटे में चार हमले

Image
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की दुकानदार पर गोलीबारी कर उसे घायल कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आतंकी हमले में शोपियां के चोटीगाम गांव के बाल कृष्ण के हाथ और पैर में चोटें आईं. जिसके बाद उसे श्रीनगर के एक सैन्य अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई. यह भी पढ़ें अधिकारियों ने कहा कि सेना और पुलिसकर्मियों को कश्मीर पंडित दुकानदार पर हमले की जानकारी मिलने के बाद गांव में भेजा गया. इससे पहले श्रीनगर के मैसूमा इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवानों पर गोली चलाई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया. इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस हमले की निंदा करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "मैं ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवान के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया: "आज दोपहर मैसूमा में सीआरपीएफ जवानों पर हमले की निंदा करें. इस मूर्खतापूर्ण हिंसा से मारे गए लोगों के ...

19 मार्च : CPRF स्थापना दिवस (CRPF Raising Day)

Image
First Published: March 19, 2022 | Last Updated:March 19, 2022 आज 19 मार्च, 2022 को CRPF का 83वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 83वें स्थापना दिवस परेड में शामिल होंगे।   मुख्य बिंदु गौरतलब है कि यह ऐसा पहला अवसर पर CRPF अपना स्थापना दिवस राष्ट्रीय राजधानी से बाहर बना रहा है। अमित शाह मौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू में CRPF की स्थापना दिवस परेड को संबोधित करेंगे। इस परेड के बाद, गृह मंत्री एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं, जिसमें पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल ( Central Reserve Police Force – CRPF ) CRPF भारत का सबसे बड़ा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल है। यह केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है। पहली बार CRPF का गठन वर्ष 1939 में किया गया था, उस समय इसका नाम Crown Representative’s Police था। CRPF अधिनियम पारित होने के बाद तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 19 ...

J&K में 'जगह' की समस्‍या के कारण CRPF ने कश्‍मीरी पंडितों के घरों और अन्‍य परिसरों को बनाया 'ठिकाना'

Image
प्रतीकात्‍मक फोटो नई दिल्‍ली : जम्‍मू और कश्‍मीर में आवास/जगह (Accommodation) की कमी के चलते केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)को अपने लिए 'ठिकाने' की तलाश में खासी मशक्‍कत करनी पड़ रही है. विकल्‍प न होने के चलते  CRPF को कश्‍मीरी पंडितों के खाली घरों, अस्‍पतालों, स्‍कूलों, होटल यहां तक कि मंदिरों में भी शरण लेनी पड़ रही है. जम्‍मू-कश्‍मीर में पेशेवर ड्यूटी को अंजाम देने के लिए ऐसे करीब 737 परिसरों में, बल तैनात किया है. सीआरपीएफ महानिदेशक कुलदीप सिंह ने गुरुवार को बातचीत के  दौरान कहा, 'हम कोई परिवार हमसे कहेगा तो हम, सीआरपीएफ की ओर से 'कब्‍जा किए गए' कश्‍मीरी पंडितों के घरों को खाली कर देंगे.सरकार निश्चित रूप से हमारे जवानों को कोई अन्‍य स्‍थान उपलब्‍ध कराएगी. ' यह भी पढ़ें सशस्‍त्र बल की ओर से रखे गए डेटा के अनुसार, सीआरपीएफ ने एक स्‍कूल, एक अस्‍पताल, दो सिनेमाघरों, आठ बागों, 26 औद्योगिक इकाइयों और फैक्‍टरियों, 30 होटलों, 71 कृषि उपयोग की जमीन और अन्‍य निजी बिल्डिंगों- जिसमें कश्‍मीर पंडितों के घर और 333 अन्‍य सरकारी इमारतें शामिल हैं, में ठिकाना बना रखा है....

इन VIP हस्तियों की सुरक्षा में तैनात होंगी CRPF की महिला कमांडो

इन VIP हस्तियों की सुरक्षा में तैनात होंगी CRPF की महिला कमांडो