पीएम मोदी गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur) के 400वें पर्व को संबोधित करेंगे
First Published: April 19, 2022 | Last Updated:April 19, 2022 देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सिख धर्म के गुरु तेग बहादुर जी (Guru Tegh Bahadur) के 400वें पर्व को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम 21 अप्रैल, 2022 को मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम नई दिल्ली के लाल किले में किया जाएगा, इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी एक स्मारकीय डाक टिकट भी जारी करेंगे। गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur) गुरु तेग बहादुर जी सिक्खों के 9वें गुरु थे। उनका जन्म वर्ष 1621 में अमृतसर में हुआ था। उनके पिताजी गुरु हरगोबिन्द और माताजी नानकी थीं। उनके पिताजी गुरु हरगोबिन्द सिक्खों के 6वें गुरु थे। मुग़ल शासक औरंगजेब ने 1675 गुरु तेग बहादुर को मृत्युदंड की सजा दी थी। दरअसल गुरु तेग बहादुर ने मुगलों के धार्मिक उत्पीडन से कश्मीरी हिन्दुओं की रक्षा की थी। दिल्ली में गुरुद्वारा सीस गंज साहिब और गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब गुरु तेग बहादुर की मृत्यु और अंतिम संस्कार से सम्बंधित है। Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स Tags:Guru Tegh Bahadur , Guru Tegh Bahadur Jayanti , Guru Tegh Bahadur Praka