YouTuber भुवन बाम ने 'महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी' पर मांगी माफी, NCW ने FIR फाइल करने को कहा
भुवन बाम के लेटेस्ट वीडियो पर विवाद. नई दिल्ली: YouTuber भुवन बाम अपने लेटेस्ट वीडियो के कारण मुश्किलों में फंस गए हैं. अपने वीडियो में उन्होंने ‘पहाड़ी महिलाओं' पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद नेटिज़न्स ने उनकी वीडियो की जमकर आलोचना की. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission of Women) ने भी इस मामले को सख्ती से लिया है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा है. भुवन बाम अपने YouTube चैनल 'BB ki Vines' के नाम से मशहूर हैं. पिछले हफ्ते अपलोड किए उनके 'ऑटोमैटिक गाड़ी' वीडियो को पहले ही यूट्यूब पर 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें वीडियो पर बढ़े विवाद को महिला आयोग के एक्शन के बाद भुवन ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है. 28 वर्षीय भुवन बाम ने माफी मांगते हुए एक ट्वीट में कहा है कि उन्होंने वीडियो से उस हिस्से को हटा दिया है जिससे लोगों को चोट पहुंची है. उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि मेरे वीडियो के एक हिस्से से कुछ लोग आहत हुए है. मैंने अब उस हिस्से को एडिट कर दिया है. उन्होने कहा जो लोग मुझे जानते हैं वे जानते हैं कि मै...