"BSP प्रवक्ता TV डिबेट में शामिल नहीं होंगे", मीडिया पर भड़कीं मायावती, लगाया जातिवादी रवैये का आरोप
मायावती ने मीडिया पर जातिवादी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मीडिया पर जातिवादी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है और कहा है कि अब से उनकी पार्टी के कोई भी प्रवक्ता टीवी चैनलों पर होने वाले डिबेट में शामिल नहीं होंगे. राज्य के चुनाव के नतीजे जारी होने के दूसरे दिन उन्होंने ट्वीट कर मीडिया पर कई आरोप लगाए. उन्होंने लिखा, "यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आक़ाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है, वह किसी से भी छिपा नहीं है. यह भी पढ़ें सपा गठबंधन के 34 मुस्लिम प्रत्याशी जीते चुनाव, जानिए किन सीटों पर मिली कामयाबी, पूरी LIST 1. यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आक़ाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है वह किसी से भी छिपा नहीं है। इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी