NASA के सैटेलाइट ने चंद्रग्रहण को खास अंदाज में किया कैद, आप भी देखिए
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने पिछले साल अक्टूबर में लुसी (Lucy) नाम का सैटेलाइट लॉन्च किया था। इस सैटेलाइट ने हाल में देखे गए चंद्रग्रहण को बेहद खास तरीके से तस्वीरों में कैद किया है। इस सैटेलाइट को 12 साल की यात्रा पर भेजा गया है। अपने मिशन के दौरान यह सैटेलाइट तमाम एस्टरॉयड से जुड़े तथ्य सामने रखेगा। यह उन 7 एस्टरॉयड की जांच भी करेगा, जो बृहस्पति ग्रह के ट्रोजन एस्टरॉयड ग्रुप से हैं। सैटेलाइट ने जब चंद्रग्रहण को देखा, तब यह पृथ्वी से 64 मिलियन मील (100 मिलियन किमी) की दूरी पर था, जो पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी का लगभग 70 प्रतिशत है। मिशन के प्रमुख रिसर्चर और साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट के प्लैनेटरी साइंटिस्ट हैल लेविसन ने कहा कि कि चंद्र ग्रहण बहुत दुर्लभ नहीं हैं। वो हर साल होते हैं, पर ऐसा अक्सर नहीं होता है कि आपको उन्हें पूरी तरह से नए एंगल से देखने का मौका मिले। लेविसन ने कहा कि जब टीम ने महसूस किया कि लुसी को इस चंद्रग्रहण को देखने का मौका मिला है, तो हर कोई उत्साहित था। एक्टिंग डेप्युटी प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ. जॉन स्पेंसर ने कहा कि इन इमेजेस