महाराष्ट्र प्रवासन ट्रैकिंग प्रणाली (MTS) लांच की गई
First Published: April 18, 2022 | Last Updated:April 18, 2022 महाराष्ट्र सरकार ने व्यक्तिगत विशिष्ट पहचान संख्या (individual unique identification numbers) के माध्यम से संवेदनशील मौसमी प्रवासी कामगारों (vulnerable seasonal migrant workers) की आवाजाही को ट्रैक करने के लिए एक वेबसाइट-आधारित माइग्रेशन ट्रैकिंग सिस्टम (Migration Tracking System – MTS) विकसित किया है। मुख्य बिंदु राज्य सरकार के महिला और बाल विकास विभाग ने नवंबर 2021 में चंद्रपुर, गढ़चिरौली, जालना, अमरावती, नंदुरबार और पालघर सहित उच्च आदिवासी आबादी वाले 6 जिलों में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया था। MTS परियोजना की परिकल्पना प्रवासी लाभार्थियों को टीकाकरण, पोषण आपूर्ति, स्वास्थ्य जांच आदि जैसी एकीकृत बाल विकास सेवाओं (Integrated Child Development Services – ICDS) की निरंतरता को बनाए रखने के लिए की गई है, जिसमें स्तनपान कराने वाली माताएं, 18 वर्ष तक की आयु के बच्चे और पंजीकृत गर्भवती महिलाएं शामिल हैं। आवश्यकता इस प्रणाली को लागू किया गया है क्योंकि महाराष्ट्र में श्रमिकों के स...