गोवा में MGP को वापस 'अपनी टीम' में लाना चाहती है बीजेपी, रंग ला सकती हैं ये कोशिशें..
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मैं निश्चिंत हूं कि बीजेपी के पक्ष में अच्छे नतीजे आएंगे गोवा के एक्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा के अनुमान के बीच सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. गोवा के एक्जिट पोल्स में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बताई गई है हालांकि ज्यादातर पोल्स बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का अनुमान लगा रहे हैं.चुनाव नतीजे कल, 10 मार्च को घोषित होंगे, लेकिन इसके पहले ही प्रमुख पार्टियों ने 'सियासी जोड़तोड़' की संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी है. त्रिशंकु विधानसभा के अनुमान के बीच बीजेपी ने अपने पुरानी सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) पर निगाह जताई थी. सुधीन धावलीकर के नेतृत्व वाली इस पार्टी के साथ बीजेपी के संबंधों में खटास आ गई थी. चुनाव परिणामों की पूर्व संध्या पर गोवा के बीजेपी प्रभारी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis)ने कहा कि बीजपी की MGP स्वाभाविक सहयोगी है. हालांकि फडणवीस यह जोड़ने से नहीं चूके कि वे इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलेगा. यह भी पढ़ें न्यूज एजेंसी ANI ने फडणवीस ने कहा, 'मैं