Posts

Showing posts with the label NationalMetallurgistDayAward

राष्ट्रीय धातुकर्मी पुरस्कार (National Metallurgist Award) 2021 प्रदान किये गये

Image
First Published: April 22, 2022 | Last Updated:April 22, 2022 20 अप्रैल, 2022 को केंद्रीय इस्पात मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय धातुकर्मी पुरस्कार 2021 की मेजबानी की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने की। मुख्य बिंदु  गृह मंत्रालय के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद इस्पात मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय धातुकर्मी पुरस्कार (National Metallurgist Award) की स्थापना की गई है। इस पुरस्कार के लिए आवेदन जमा करना अगस्त से सितंबर 2021 तक शुरू किया गया था। इसके बाद स्क्रीनिंग और चयन समितियों द्वारा आवेदनों की जांच की गई और पुरस्कार विजेताओं को अंतिम रूप दिया गया। श्रेणियाँ यह पुरस्कार राष्ट्रीय धातुकर्मी पुरस्कार, लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, युवा धातुकर्मी (धातु विज्ञान) पुरस्कार, और लौह और इस्पात क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के लिए पुरस्कार की श्रेणियों में दिए जाते हैं। राष्ट्रीय धातुकर्मी दिवस पुरस्कार  पहले इस अवॉर्ड का नाम National Metallurgist Day Award था, इसे बाद में बदल दिया गया। नेशनल मेटलर्जिस्ट अवार्ड की पात्रता