Posts

Showing posts with the label FinancingforDecarbonizationofTransport

हरित वित्त पोषण (Green Financing) क्या है?

Image
First Published: February 24, 2022 | Last Updated:February 24, 2022 नीति आयोग के अनुसार, भारत में स्वच्छ गतिशीलता (clean mobility) को बढ़ावा देने के लिए और अधिक वित्तीय साधनों की आवश्यकता है। मुख्य बिंदु  नीति आयोग ने पर्यावरणीय दृष्टिकोण से और वित्तीय दृष्टिकोण से भी एक स्थायी और जलवायु-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया है। स्वच्छ गतिशीलता के क्षेत्र में वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए, अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू वित्तीय संस्थानों, राज्यों, ऑपरेटरों और निर्माताओं को एक ही मंच पर लाया जाना चाहिए। इसका उद्देश्य भारत के नागरिकों की आवश्यकताओं में संतुलन लाना होगा ताकि उत्पादकता और जीवन-यापन में सुधार हो सके। यह एक स्थायी और जलवायु-केंद्रित दृष्टिकोण के माध्यम से लॉजिस्टिक्स लागत को कम करके और स्वच्छ गतिशीलता में तेजी लाकर किया जा सकता है। NDC-Transport Initiative for Asia (NDC-TIA) परियोजना के तहत ‘Financing for Decarbonization of Transport’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन नीति आयोग ने विश्व संसाधन संस्थान (World Resources Institute...