Ukraine-Russia crisis: जानिए 'संकट' को भांपते हुए दूतावास ने यूक्रेन में भारतीयों के लिए कब-कब जारी की थीं एडवाइजरी..
रूस के हमले के चलते बड़ी संख्या में लोग जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ना चाहते हैं (फाइल फोटो) आखिर वही हुआ जिसका अंदेशा था. रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइलें दागी हैं. रूस की फौजें यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तरी इलाके में घुस गई हैं. रूस के हमले के कारण कई भारतीय यूक्रेन में फंसकर रह गए हैं, इसमें बड़ी संख्या में भारत के स्टूडेंट शामिल हैं जो पढ़ाई के लिए इस मुल्क गए हैं. सूत्रों ने बताया कि गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में भारतीय छात्र कीव में दूतावास के आगे जमा हो गए. स्वाभाविक तौर पर सबको दूतावास में जगह नहीं दी सकी.इसलिए आसपास के सुरक्षित जगहों पर उन्हें रखा गया है. जैसे ही नए स्टूडेंट आ रहे हैं, उन्हें सुरक्षित जगहों पर ले ज़ाया जा रहा है. रूस-यूक्रेन विवाद के चलते यूक्रेन में संकट की आहट मिलते ही इस देश में रह रहे लोगों के लिए भारत सरकार की ओर से समय-समय पर एडवाइजरी और अन्य घोषणाएं की गई थीं. आइए डालते हैं इन पर नजर.. यह भी पढ़ें 15 फरवरी : भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को देश छोड़न...