“ पिता से मिलकर जल्द दूंगा इस्तीफा”: मारपीट का आरोप लगने के बाद लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने किया ट्वीट
तेज प्रताप ने कही इस्तीफे की बात पटना: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की बात कही है. सोमवार देर शाम तेज प्रताप ने ट्वीट करके कहा कि मैंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया. सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया. जल्द ही मैं अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा. तेज प्रताप ने इस ट्वीट को अपने पिता और छोटे भाई, मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती और चिरंजीव राव को भी टैग किया है. यह भी पढ़ें हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि उनका इरादा पार्टी या राज्य विधानसभा या दोनों की सदस्यता छोड़ने का है या नहीं. दरअसल यह घटनाक्रम पार्टी के एक पदाधिकारी द्वारा तेज प्रताप पर मारपीट का आरोप लगाने के कुछ घंटों बाद आया है, जिस पर राजद ने अब तक प्रतिक्रिया देने से परहेज किया है. यहां तक कि इस मामले में खुद तेज प्रताप ने भी अभी तक कोई जिक्र नहीं किया है. मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया । सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा । @laluprasadrjd @RJDforIndia @...