Posts

Showing posts with the label nitishkumar

“ पिता से मिलकर जल्द दूंगा इस्तीफा”: मारपीट का आरोप लगने के बाद लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने किया ट्वीट

Image
तेज प्रताप ने कही इस्तीफे की बात पटना: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की बात कही है. सोमवार देर शाम तेज प्रताप ने ट्वीट करके कहा कि मैंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया. सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया. जल्द ही मैं अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा. तेज प्रताप ने इस ट्वीट को अपने पिता और छोटे भाई, मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती और चिरंजीव राव को भी टैग किया है. यह भी पढ़ें हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि उनका इरादा पार्टी या राज्य विधानसभा या दोनों की सदस्यता छोड़ने का है या नहीं. दरअसल यह घटनाक्रम पार्टी के एक पदाधिकारी द्वारा तेज प्रताप पर मारपीट का आरोप लगाने के कुछ घंटों बाद आया है, जिस पर राजद ने अब तक प्रतिक्रिया देने से परहेज किया है. यहां तक कि इस मामले में खुद तेज प्रताप ने भी अभी तक कोई जिक्र नहीं किया है.  मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया । सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा । @laluprasadrjd @RJDforIndia @...

'...जाते ही न हैं जी!'- तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में हिस्सा लेने को लेकर बोले नीतीश कुमार

Image
पटना: तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार के हिस्सा लेने के बाद से बिहार की राजनीति में चर्चाओं का दौर जारी है. इधर सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को सफाई देते हुए कहा कि इफ्तार पार्टी में निमंत्रण मिला था तो गए थे, यह परंपरा रही है. इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए. इफ्तार पार्टी तो सरकार की तरफ से भी हमलोग शुरू से करवा रहे हैं. सभी दलों के नेताओं को बुलाया जाता है. दूसरी पार्टी वाले भी करवाते हैं तो निमंत्रण मिलता है तो इसका सम्मान करना ही चाहिए. ⁦ @NitishKumar ⁩ ने आज ⁦ @yadavtejashwi ⁩ के आयोजित इफ़्तार में भाग लेने के बाद सफ़ाई कुछ इस तर्क से दी ⁦ @ndtvindia ⁩ ⁦ @Anurag_Dwary ⁩ pic.twitter.com/ErmbULJA4I — manish (@manishndtv) April 23, 2022 यह भी पढ़ें बताते चलें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को तेजस्वी की इफ्तार पार्टी में शिरकत की थी. इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान, बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन और राबड़ी देवी भी मौजूद थी. गौरतलब है कि इससे पहले पिछली बार गठबंधन टूटने से कुछ दिन पहले 2017 में राबड़ी देवी के आवास पर ...

पहले तेजस्वी के इफ़्तार के लिए पैदल निकले, अगले दिन अमित शाह का स्वागत करने पहुंचे नीतीश कुमार

Image
पटना: इन दिनों एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के राजनीतिक कदमों को समझने का प्रयास शुरू हो गया है. नीतीश के अपने कदमों में इतना अंतर्विरोध हो गया है कि उनके बारे में, सहयोगी हों या विरोधी सब एक बात पर सहमत हैं कि वो 'राजनीतिक ब्लैकमेलिंग' के दांव ज़रूर चल रहे हैं. इस ताज़ा राजनीतिक क़यासों का दौर शुक्रवार दोपहर को शुरू हुआ जब इस ख़बर की पुष्टि हुई कि नीतीश, तेजस्वी यादव द्वारा आयोजित इफ़्तार पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. यह भी पढ़ें इसके बाद नीतीश ने अपने घर से मात्र पचास मीटर की दूरी पैदल चलकर तय की, तेजस्वी के यहां पहुंचे और वहां करीब आधे घंटे बैठे और सबसे बात की. लगा कि राजनीतिक संबंधों में तनाव के कारण जो रिश्तों में खटास आई है, नीतीश उसे दूर करना चाहते हैं. यहां नीतीश की मुलाक़ात चिराग़ पासवान से भी हुई, जिन्होंने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. लेकिन इस इफ़्तार में नीतीश-तेजस्वी के बीच फ़ोटो और वीडियो के आधार पर राजनीतिक अटकलें तेज होंगी, उसको भांपते हुए बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने वरिष्ठ नेता शहनवाज़ हुसैन को भेज दिया ...

वीर कुंवर जयंती के बहाने BJP ने कैसे नीतीश को मात दिया

Image
पटना: वीर कुंवर सिंह की जयंती के बहाने भारतीय जनता पार्टी ने ना सिर्फ़ एक ओर 75 हज़ार राष्ट्रीय ध्वज उनके जन्मस्थान जगदीशपुर में एक साथ फहराए, बल्कि इस कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इतिहासकारों पर आरोप लगाया कि वीर कुंवर सिंह को उनका उचित स्थान ना देकर उनके साथ अन्याय किया गया.. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब जगदीशपुर के इस मंच पर पहुंचे तो तिरंगों से उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद 75 हज़ार तिरंगों को पांच मिनट तक फहराकर नया विश्व रिकार्ड बनाया गया. यह भी पढ़ें अमित शाह ने अपने भाषण में इतिहासकारों द्वारा वीर कुंवर सिंह की उपेक्षा को मुख्य मुद्दा बनाया. उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह के साथ अन्याय किया गया. इतिहासकारों ने उनको स्थान नहीं दिया. वैसे, अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने उनकी विरासत को भाजपा से जोड़ने के लिए ये भी दावा किया कि पहली बार उनको विनायक सावरकर ने असल स्थान दिया था. जगदीशपुर की ऐतिहासिक भूमि में स्वतंत्रता के महानायक बाबू वीर कुँवर सिंह जी के विजयोत्सव पर उनके चरणों में नमन करता हूँ। https://t.co/6mVJpQIHeZ — Amit Shah (@AmitShah...

बिहार : सुशील मोदी की इफ्तार की दावत में पहुंचे नीतीश कुमार सहित कई मंत्री

Image
पटना के अंजुमन इस्लामिया में सुशील मोदी ने इफ्तार दावत दी. पटना: पहले विधायक के रूप में, फिर उप मुख्यमंत्री के रूप में इफ्तार का आयोजन करते रहे बीजेपी नेता सुशील मोदी ने अब बुधवार को सांसद के रूप में इफ्तार का आयोजन किया. मोदी बिहार में पिछले तीस वर्षों से इफ्तार की दावत आयोजित करते चले आ रहे हैं. बुधवार को आयोजित इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उनके मंत्रिमंडल के अधिकांश सहयोगी और रविशंकर प्रसाद सहित बिहार बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.  यह भी पढ़ें सुशील मोदी इस इफ़्तार का आयोजन अंजुमन इस्लमिया हाल में करते हैं और इसमें स्थानीय मुस्लिम काफ़ी संख्या में आते हैं. इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से कहा कि ''सीएम साहब (नीतीश कु्मार) इफ्तार में आए हैं. अंजुमन इस्लामिया जो कि एक ऐतिहासिक स्थल है, कितना अच्छा बन गया है. यहां इफ्तार की पहली दावत हुई है. सुशील मोदी जी पिछले कई साल से दावत देते रहे हैं. सीएम साहब खुद भी इफ्तार की दावत देते रहे हैं. कोरोना काल के दौरान दो साल यह आयोजन नहीं हुआ. इस बार अरुण सिन्हा, सुश...

बिहार में नीतीश और बीजेपी ने एक दूसरे के उम्मीदवार को विधानपरिषद चुनाव में कैसे हराया

Image
Bihar MLC Election 2022 : बिहार विधानपरिषद चुनाव नतीजों को लेकर में बीजेपी-जेडीयू में खींचतान पटना: बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. जेडीयू और बीजेपी विधानपरिषद चुनाव (Bihar MLC Election )  में  एक दूसरे पर उम्मीदवारों को हराने का आरोप लगा रहे हैं. सबसे पहले नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड जिसके 11 में से छह उम्मीदवार हारे, उसके अनुसार मधुबनी सीट पर भाजपा के भीतरघात के कारण पार्टी प्रत्याशी विनोद सिंह चौथे स्थान पर रहे क्योंकि यहां से बाग़ी सुमन महासेठ जो पिछले बार भाजपा के टिकट पर जीते थे, उनके ख़िलाफ़ ना भाजपा ने न कोई कार्रवाई की और महासेठ चुनाव प्रचार के दौरान ये कहते रहे कि वो जीत कर आख़िरकार भाजपा के पाले में ही जाएंगे. इसके बाद बेगूसराय सीट पर यही रोना भाजपा का है, इसके अनुसार उनके सिटिंग विधान पार्षद रजनीश कुमार कांग्रेस के राजीव कुमार से इसलिए हारे क्योंकि जनता दल यूनाइटेड के नेता और समर्थित वोटर का झुकाव इसलिए राजीव के तरफ़ था क्योंकि वो जनता दल यूनाइटेड के विधायक संजीव के भाई हैं. इसलिए वहां भीतरघात का शिकार भाजपा प्रत्याशी हुए.  यह भी पढ़ें वैसे ह...

बिहार : सम्राट अशोक जयंती मना रही BJP का नीतीश के सहयोगी ने उड़ाया मजाक, बताई OBC को रिझाने की कोशिश

Image
कुशवाहा ने सम्राट अशोक की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा का बीजेपी द्वारा श्रेय लिये जाने पर तंज कसा.  Patna: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के प्रमुख राजनीतिक सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बीजेपी द्वारा सम्राट अशोक की जयंती मनाकर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के एक हिस्से को अपने पाले में किये जाने के प्रयासों का मजाक उड़ाया है.  कुशवाहा ने सम्राट अशोक की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा का सहयोगी दल बीजेपी द्वारा श्रेय लिये जाने पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, ‘‘ कल मैं यह सुनकर चकित था कि एक राजनीतिक दल दावा कर रहा है कि उसकी पहल से हमारे नेता नीतीश कुमार ने अशोक जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घाषित किया. यह भी पढ़ें Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%85%e0%a4%b6%e0%a5%8b%e0%a4%95-%e0%a4%9c%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%ae/?feed_id=20095&_unique_id=62541a589bb58

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्‍यसभा जाने की अटकलों को लेकर दी यह प्रतिक्रिया..

Image
नीतीश कुमार ने उनके राज्यसभा जाने को लेकर चर्चाओं पर स्‍पष्‍टीकरण दिया है पटना : Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने उनके राज्यसभा जाने की ‘इच्छा' को लेकर हो रही कयासबाजी को स्पष्ट रूप से खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि “यह महज अटकलें हैं जिनका कोई आधार नहीं है.” बिहार विधान परिषद के चुनाव के लिए आज यहां वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने कहा, “ऐसे ही कुछ भी छपता रहता है. मैं भी देखकर आश्चर्यचकित रहता हूं.”जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर अपना चौथा कार्यकाल पूरा कर रहे नीतीश अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे और कहीं नहीं जा रहे हैं. यह भी पढ़ें गौरतलब है कि नीतीश ने 30 मार्च को मीडियाकर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में कहा था कि उनकी राज्यसभा जाने की इच्छा अभी पूरी नहीं हुई है. नीतीश के इस बयान के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा होने लगी थी कि वे संसद के उच्च सदन के सभापति बनेंगे.संवाददाताओं द्वारा बिहार विधान परिषद चुनावों में राजग उम्मीदवारों की संभावना के बारे में पूछ...

राबड़ी देवी बोलीं-योगी और नीतीश कुमार को अपने पदों की अदला-बदली करनी चाहिए, यह बताई वजह..

Image
बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi)ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar)पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश के अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ पदों की अदला-बदली कर लेनी चाहिए क्योंकि नीतीश की सहयोगी भाजपा, योगी के शासन ‘‘मॉडल'' को बेहतर बता रहे हैं और इसे यहां लागू किए जाने की बात कर रहे हैं. बिहार विधान परिषद के बाहर राजद नेता ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने में कथित रूप से विफल रहने और ‘‘डबल इंजन'' सरकार (केंद्र और राज्य में राजग का शासन) के दावों के बावजूद शराबबंदी को प्रभावी ढंग से नहीं लागू किए जाने के लिए मौजूदा राज्य सरकार की आलोचना करते हुए उक्त टिप्पणी की. यह भी पढ़ें भाजपा नेताओं के यह कहे जाने पर कि बिहार में ‘‘योगी मॉडल'' की जरूरत है, राबड़ी ने कहा, ‘‘योगी मॉडल को बिहार लाने से किसी ने रोका है क्या? योगी को लाकर यहां बिठा दें और बिहार के मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) को उत्तर प्रदेश भेज दें.'' उल्लेखनीय है कि...

हमला करने वाले पर नहीं होगी कार्रवाई, नीतीश कुमार ने आरोपी के मेडिकल जांच में सहयोग के दिए निर्देश

Image
नीतीश कुमार ने हमला करने के आरोपी के मेडिकल जांच में सहयोग के दिए निर्देश पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा दिल दिखाते हुए खुद पर हमला करने वाले युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने आरोपी व्यक्ति के विरूद्ध कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने और उसकी समस्या को समझकर समाधान करने एवं उसकी चिकित्सा में जरूरी सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया है. यह भी पढ़ें प्रारंभिक जांच में पाया गया है नीतीश कुमार पर हमला करने वाला शख्स बख्तियारपुर के अबू मोहम्मदपुर का रहने वाला है. बातचीत करने पर पता चला कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है. उसके परिजनों ने बताया कि छोटू (हमला करने वाला युवक) की दिमागी हालत ठीक नहीं है. कुछ साल पहले वह दो मंजिला छत्त से कूद गया था, और एक बार फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी कर चुका है. उसकी पत्नी छोड़कर चली गई है और अपने बच्चों के साथ अलग रहती है. बिहार सरकार ने मंत्री मुकेश सहनी को किया बर्खास्त, बीजेपी से बिगड़े थे रिश्ते  बता दें कि नीतीश कुमार के गृहनगर बख्तियारपुर में एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया था, जिसके बाद पुलिस कर्म...

मुकेश सहनी की बर्खास्तगी को लेकर क्या BJP के सामने झुक गए नीतीश कुमार? जानिए सियासी मायने

Image
मुकेश सहनी को नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल से किया बर्खास्त पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार शाम वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष और पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया. इस सम्बंध में नीतीश कुमार के मीडिया विंग द्वारा जारी विज्ञप्ति से साफ है कि उन्होंने बर्खास्तगी का फैसला भाजपा के कहने और उनके लिखित अनुशंसा पर की है.  यह भी पढ़ें हालांकि, मुकेश सहनी का मंत्रिमंडल से जाना तय माना जा रहा था. खासकर जब उन्होंने उपचुनाव में भाजपा के बोचहां विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी के खिलाफ अपने पार्टी का उम्मीदवार मैदान में उतारा तो उसी समय साफ हो गया कि प्रचार शुरू होने के पूर्व भाजपा जो उत्तर प्रदेश चुनाव के परिणाम के बाद अब बिहार में खासा आक्रामक मुद्रा में हैं, उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखायेगी. जैसे भाजपा ने पहले वीआईपी के तीन विधायकों को अपने पार्टी में शामिल कराया तो साफ था कि सहनी की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. हालांकि, सहनी ने इस्तीफे की मांग को ये कह कर टाल दिया कि ये फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेना हैं और नीतीश कुमार ने भाजपा से इस सम्बंध ...

'हिन्दू सुरक्षित नहीं रहा, कहां जाए?' केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी ही गठबंधन सरकार पर बोला हमला

Image
नीतीश सरकार पर साधा निशाना बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता गिरिराज सिंह अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. इस बार उन्होंने अपनी ही पार्टी की गठबंधन वाली बिहार सरकार पर हमला बोला है. गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और जिला प्रशासन से पूछा कि कि बेगूसराय के रजौड़ा में हिन्दू (Hindu) सुरक्षित नहीं रहा तो वो कहां जाएं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने पूछा कि कश्मीर फाइल्स देखने के बाद रात भर सो नहीं सका लगा हिन्दू कहां जाएगा.  यह भी पढ़ें गिरीराज ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) में हिंदू को मारा गया काटा गया धर्म परिवर्तन कराया गया बंग्लादेश (Bangladesh) में मंदिर तोड़ा गया. बेगूसराय में हिंदू पर बच्चों के विवाद में एक जुट होकर हथियार और तलवार से हमला किया गया है. अगर प्रशासन मामले में लीपापोती की तो वह कोई भी कदम उठाने को मजबूर होंगे. गिरिराज सिंह का ये बयान एक विवाद के बाद सामने आया.  ये भी पढ़ें: राजस्थान CM के बेटे पर महाराष्ट्र के नासिक में FIR, करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और ठगी के आरोप दरअसल स्कूल में ...

बिहार : नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर की मुलाकात से सियासी हलचल, मायने पूछने पर CM ने हंसकर दिया ये जवाब

Image
नीतीश कुमार से मिले प्रशांत किशोर (फाइल फोटो) पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के सुप्रीमो नीतीश कुमार और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर शुक्रवार को दिल्ली में मिले. इस मुलाकात की पुष्टि नीतीश कुमार ने आज दिल्ली में खुद की. नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत से आज का नहीं, बल्कि पुराना रिश्ता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस मुलाकात का कोई खास मतलब नहीं है. यह भी पढ़ें वहीं, प्रशांत किशोर ने इस मुलाकात के बारे में एनडीटीवी से कहा है कि ये शिष्टाचार के तहत मुलाकात थी. क्योंकि, जब नीतीश कुमार को पिछले महीने कोरोना हुआ था, तब उनसे हाल-चाल लेने के लिए बातचीत हुई थी. बस उनसे मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में बातचीत हुई. प्रशांत किशोर का कहना है कि इस मुलाकात के लिए नीतीश कुमार ने इच्छा प्रकट की. राजनीति से इसका कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन नीतीश कुमार ने जैसे इस मुलाकात को सार्वजनिक किया है, इससे साफ है कि वो फिलहाल भाजपा की तरफ से हर मुद्दे पर आक्रामक रवैये के कारण एक संदेश भी भेजना चाहते हैं.   ⁦ @NitishKumar ⁩ ने इस ख़बर की पुष्टि की शुक्रवार को उनकी मुलाक़ात⁦ @PrashantKisho...