आज रात आसमान में हो सकती है शानदार उल्का बौछार, देख सकते हैं ऑनलाइन भी
आसमान में होने वाली घटनाओं में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए आज और कल की रात बेहद अहम होने वाली है। 30-31 मई की रात में दुनिया एक उल्का बौछार (meteor shower) को एक्सपीरियंस कर सकती है। ताऊ हरक्यूलिड्स नाम की यह उल्का बौछार इसी नाम के एक तारे से आती है, जिसका मुख्य धूमकेतु (comet) SW3 है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) पिछले हफ्ते इस उल्का बौछार का अनुमान लगाया था। अगर आपके क्षेत्र में मौसम संबंधी रुकावटें हैं या फिर आप रात को घर से बाहर नहीं निकलना चाहते, तब भी आप इस संभावित उल्का बौछार को अनुभव कर सकते हैं। ताऊ हरक्यूलिड्स (tau Herculids) उल्का बौछार के बारे में कहा जाता है कि सोमवार की पूरी रात प्रति घंटे 1,000 ‘उल्का तूफान' दिखाई दे सकते हैं। इसकी वजह है कि पृथ्वी एक धूमकेतु SW3 के मलबे से गुजरने वाली है। हालांकि वैज्ञानिक इसके बारे में अभी तक पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं। अगर धूमकेतु का मलबा उससे अलग हो जाता है, तभी दुनिया एक बेहतरीन उल्का बौछार का अनुभव कर पाएगी। बताया जाता है कि यह पिछले 20 साल की सबसे बेहतरीन उल्का बौछार हो सकती है या फिर कुछ भी ना द