UP: सपा विधायक नाहिद हसन को झटका, कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज की
नाहिद हसन, यूपी की कैराना सीट से सपा के टिकट पर नामांकन दाखिल कर चुके हैं (फाइल फोटो) मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में कैराना की विशेष अदालत ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (SP) विधायक नाहिद हसन (Nahid Hasan) की जमानत अर्जी खारिज कर दी. हसन को पिछले हफ्ते गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया था. यूपी विधानसभा चुनाव में कैराना सीट से सपा के टिकट पर नामांकन कर चुके 34 वर्षीय हसन को 15 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. इस सीट के लिए चुनाव 10 फरवरी को पहले चरण में होगा. सांसद-विधायक विशेष अदालत के जज सुबोध सिंह ने कहा कि जमानत का मामला नहीं था, इसलिए जमानत अर्जी खारिज कर दी गई. इस पर हसन के वकील ने कहा कि वह जमानत के लिए हाईकोर्ट जाएंगे.सरकार के वकील अशोक पुंधीर के मुताबिक, शामली जिले में स्थित कैराना की विशेष अदालत ने 15 जनवरी को विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. यह भी पढ़ें सपा पर पांच वर्षों में सबसे ज्यादा झूठे केस किसी ने लगाए तो भाजपा सरकार ने लगाए : अखिलेश यादव पुलिस के मुताबिक हसन समेत कुल 40 लोगों पर पिछले साल मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में अधि