शीतलहर से दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में ठिठुरन, अगले 4 दिनों में इन राज्यों में बारिश के आसार
देश के अलग-अलग राज्यों में कड़ाके की ठंड जारी नई दिल्ली: Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार-पांच दिनों में देश के कई राज्यों में शीतलहर और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. आइएमडी ने बताया कि अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में ठंड अभी और सताएगी. अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में घना कोहरा छाया रहेगा. यही हाल दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में रहने का अनुमान है . Uttar Pradesh | Thick layer of fog affects visibility in Lucknow. Visuals from this morning. pic.twitter.com/eDTGU9ekYk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 16, 2022 यह भी पढ़ें वहीं 17 जनवरी तक आंध्र प्रदेश और अगले चार से पांच दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु, केरल और माहे में हल्की या मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. 19 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट बारिश हो सकती है. राजस्थान के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी