अब UPI के माध्यम से ATM से पैसे निकालने जा सकेंगे : RBI
First Published: April 12, 2022 | Last Updated:April 12, 2022 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सभी ATM पर कार्डलेस नकद निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा बैंक की परवाह किए बिना यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य बिंदु यह फैसला RBI की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee – MPC) ने किया। RBI ने सभी बैंकों को एटीएम के जरिए कैशलेस कैश विदड्रॉल की शुरुआत करने की इजाजत दे दी है। वर्तमान में, भारत में केवल कुछ ही बैंकों द्वारा कार्डलेस नकद निकासी की पेशकश की जाती है। RBI द्वारा एटीएम नेटवर्क, NPCI और बैंकों को अलग-अलग निर्देश जारी किए जाएंगे। एक बार जब देश भर के सभी बैंक इस निकासी प्रणाली को लागू कर देते हैं, तो ग्राहक इसका उपयोग अपने घरेलू बैंकों के एटीएम में कर सकेंगे। UPI के माध्यम से नकद निकासी का महत्व यह मोड न केवल लेन-देन में आसानी को बढ़ाने में मदद करेगा बल्कि भौतिक कार्ड की आवश्यकता के बिना, यह कार्ड क्लोनिंग, कार्ड स्किमिंग, डिवाइस छेड़छाड़ आदि जैसे धोखाधड़ी को रोकने में मदद करेगा। Unified Paym