सभी स्मार्ट शहरों में एकीकृत कमांड-कंट्रोल सेंटर (Integrated Command-Control Centre) बनाये जाएंगे
First Published: April 20, 2022 | Last Updated:April 20, 2022 स्मार्ट सिटीज मिशन (Smart Cities Mission – SCM) के तहत देश के जिन 100 शहरों का विकास किया जा रहा है, उनमें से 80 में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (Integrated Command and Control Centres – ICCC) पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। 15 अगस्त 2022 तक बाकी बचे हुए शहरों में भी एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र होंगे। मुख्य बिंदु Integrated Command and Control Centres या ICCCs स्मार्ट सिटीज प्रोजेक्ट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इस परियोजना का उद्देश्य 100 आत्मनिर्भर, नागरिक अनुकूल शहरी बस्तियों को विकसित करना है। गृह मंत्रालय का उद्देश्य ICCC मॉडल को अंतिम रूप देना और महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और राजस्थान राज्यों में एक पायलट परियोजना को लागू करना है। एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (Integrated Command and Control Centres – ICCCs) ICCCs को वास्तविक समय की निगरानी के लिए डिज़ाइन किया गया है और पहले इसका उद्देश्य बिजली और पानी, यातायात, स्वच्छता, शहर की कनेक्टिविटी, एक...