Posts

Showing posts with the label Dare2eraD

‘Dare2eraD TB’ पहल लांच की गई

Image
First Published: March 28, 2022 | Last Updated:March 28, 2022 टीबी को मिटाने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा “Dare2eraD TB” नामक एक डेटा-संचालित अनुसंधान शुरू किया गया है।  यह पहल 24 मार्च को विश्व TB  दिवस के अवसर पर शुरू की गई थी। मुख्य बिंदु Dare2eraD टीबी में प्रमुख पहलें शामिल हैं जो इस प्रकार हैं: Indian Tuberculosis Genomic Surveillance Consortium (InTGS) Indian TB Knowledge Hub- Webinar Series (InTBK Hub) टीबी के खिलाफ होस्ट डायरेक्टिड ट्रीटमेंट। साक्ष्य-आधारित आहार का विकास करना ताकि क्षय रोग का उपचार किया जा सके। InTGS  InTGS को Indian SARS-CoV-2 Genomic Consortia की तर्ज पर प्रस्तावित किया गया है। InTBK हब यह एक वेबिनार श्रृंखला होगी जो विश्व टीबी दिवस पर शुरू हुई थी। यह विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए उद्योग और शिक्षाविदों के बीच संबंध बनाएगा और इसमें विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा। यह सभी टीबी हितधारकों के बीच नवाचारों को भी आगे बढ़ाया जाएगा। संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण ( Whole Genome S