यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए रूस ने बढ़ाया हाथ, छात्रों की निकासी के लिए तैयार की 130 बसें
नई दिल्ली: Russia Ukraine Crisis: रूस के नेशनल सेंटर फोर स्टेट डिफेंस कंट्रोल ने एक बयान जारी कर कहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए बसें चलाई जाएंगी. जारी किए गए बयान के अनुसार यूक्रेन के खारकीव और सुमी में फंसे भारतीय सहित विदेशी छात्रों को निकालने के लिए रूस की ओर से बसें तैयार की गई है. करीब 130 बसों के जरिए इन सबको निकाला जाएगा. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि भारत सरकार की ओर से अभी तक नहीं की गई है. NDTV के सी . एडिटर फॉरेन अफेयर्स उमाशंकर सिंह ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अभी तक भारत सरकार को रूस की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी इस बारे में नहीं दी गई है. यह भी पढ़ें भारतीयों को बनाया है बंधक रूस ने यूक्रेन पर भारतीय छात्रों को बंधक बनाने का आरोप भी इस बयान में लगाया है. रूस के अनुसार यूक्रेन ने करीब 3100 भारतीयों को बंधक बना रखा है. वहीं अब बंधक बनाए गए छात्रों को निकालने के लिए रूस तैयारी कर रहा है और बसों के जरिए इन्हें निकाला जाएगा. गौरतलब है कि हाल ही में यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्