Posts

Showing posts with the label RussiaUkraineCrisisNewsToday

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए रूस ने बढ़ाया हाथ, छात्रों की निकासी के लिए तैयार की 130 बसें

Image
नई दिल्ली: Russia Ukraine Crisis: रूस के नेशनल सेंटर फोर स्‍टेट डिफेंस कंट्रोल ने एक बयान जारी कर कहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए बसें चलाई जाएंगी. जारी किए गए बयान के अनुसार यूक्रेन के खारकीव और सुमी में फंसे भारतीय सहित विदेशी छात्रों को निकालने के लिए रूस की ओर से बसें तैयार की गई है. करीब 130 बसों के जरिए इन सबको निकाला जाएगा. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि भारत सरकार की ओर से अभी तक नहीं की गई है. NDTV के सी . एडिटर फॉरेन अफेयर्स उमाशंकर सिंह ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अभी तक भारत सरकार को रूस की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी इस बारे में नहीं दी गई है. यह भी पढ़ें भारतीयों को बनाया है बंधक रूस ने यूक्रेन पर भारतीय छात्रों को बंधक बनाने का आरोप भी इस बयान में लगाया है. रूस के अनुसार यूक्रेन ने करीब 3100 भारतीयों को बंधक बना रखा है. वहीं अब बंधक बनाए गए छात्रों को निकालने के लिए रूस तैयारी कर रहा है और बसों के जरिए इन्हें निकाला जाएगा. गौरतलब है कि हाल ही में यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्

'बेटे को 4 दिन बाद अस्पताल में होश आया तो पता चला...'- NDTV को हरजोत के मां-बाप ने बताया पूरा वाकया

Image
नई दिल्ली: Russia Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस औऱ यूक्रेनी सेना के बीच भीषण युद्ध (Russia Ukraine Conflict) के बीच भारतीय छात्र हरजोत सिंह (Harjot Singh) गोली लगने से घायल हो गए. हालांकि राहत की बात है कि हरजोत की हालत खतरे से बाहर है और इस वक्‍त हॉस्पिटल में हैं. हरजोत सिंह के पिता केसर सिंह और मां का भी रो-रोकर बुरा हाल है और वे बेटे की सुरक्षित वापसी चाहते हैं. हरजोत की मां ने कहा कि अस्पताल आने के चार दिन बाद यानी बेटे को होश आया और उसे पता चला कि वो अस्पताल में भर्ती है. तब उसे डॉक्टरों ने बताया कि उसे गोली लगी थी, जो निकाल दी गई हैं. फिर बुधवार दोपहर यानी 2 मार्च को उसने घर फोन किया और डॉक्टर के फोन से भी उनके पास कॉल आया था.  हरजोत के पिता केसर सिंह ने कहा कि 26 फरवरी के बाद से बेटे से कोई संपर्क नहीं था. जबकि पहले उसका एक दिन में दो बार फोन जरूर आता था, लेकिन एक भी कॉल न आने से वो लोग परेशान हो गए. तब दो मार्च को ये फोन आया कि जब वो मेट्रो पर सवार होने जा रहा था तो किसी ने गोली मारी, लेकिन ये नहीं पता कि किसने ये हमला किया. केसर का कहना है कि उनके बेटे का कह

यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास को किया गया बंद : सूत्र

Image
Ukraine capital Kyiv में रूसी सेना का लगातार हमला जारी है नई दिल्ली: Indian embassy In Kyiv: यूक्रेन की राजधानी कीव (Ukraine Capital) में भारतीय दूतावास को बंद  कर दिया गया है. माना जा रहा है कि इसे समीपवर्ती शहर लीव में शिफ्ट किया जा सकता है. सूत्रों ने मंगलवार को ये जानकारी दी. रूस ने राजधानी कीव को चौतरफा घेर रखा है और लगातार गोलाबारी कर रहा है. कीव के अलावा खारकीव शहर में भी रूस के लगातार हमले हो रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास को यह सुनिश्चित करने के बाद बंद कर दिया गया है कि वहां अब कोई भारतीय नहीं रह गया है. कीव रूस (Russia Attack) के सबसे बड़े हमले का शिकार है. रूसी सेना वहां रिहायशी इमारतों और प्रशासनिक भवनों को भी निशाना बना रही है. सूत्रों का कहना है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास के राजदूत और अन्य स्टाफ युद्धग्रस्त देश के पश्चिमी हिस्से की ओर चले गए हैं. यह भी पढ़ें विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ( Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla) ने भी कहा है कि यूक्रेन की राजधानी कीव से सभी भारतीय चले गए हैं. शृंगला ने खारकीव और अन्य युद्ध