Posts

Showing posts with the label RepublicDay

गणतंत्र दिवस परेड में दिखे पाक को छक्के छुड़ा देने वाले टैंक, ये टैंक 1971 के हीरो हैं

Image
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की तीसरी लहर के बीच देश में आज यानी 26 जनवरी को  73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day)  मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भारत की सैन्य ताकत के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत की झलक भी दिखी. परेड के दौरान राजपथ पर (Republic Day Parade) सेंचुरियन टैंक, पीटी-76 टैंक, 75/24 पैक हॉवित्जर और ओटी-62 टोपाज बख्तरबंद वाहन देखने को मिले. ये टैंक 1971 के हीरो रहे हैं. 1971 में (1971 War) पाकिस्तान (Pakistan) को हराने में इन टैंकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पाकिस्तान के हार के साथ ही बांग्लादेश का निर्माण हुआ था. सोशल मीडिया पर लोग इस टैंक की चर्चा कर रहे हैं. Detachments of Centurion Tank, PT-76, MBT Arjun MK-I, and APC Topaz participate in the #RepublicDay parade at the Rajpath in Delhi. pic.twitter.com/dKUJTS0QFT — ANI (@ANI) January 26, 2022 यह भी पढ़ें इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर एएनआई ने पोस्ट किया है. लोग इन तस्वीरों पर क

मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस समारोह में कलाकारों पर गिरा ड्रोन, 2 घायल

Image
भोपाल: मध्यप्रदेश के जबलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ड्रोन समारोह के दौरान कार्यक्रम पेश कर रहे कलाकारों के ऊपर ही गिरा, जिसमें दो लोग घायल हो गए. इंदु कुंजम (38) और गंगोत्री कुंजम (18) परफॉर्म कर रहे थे जब उनके सिर पर यह ड्रोन गिरा, ​जिसके बाद दोनों बेहोश हो कर गिए गए. खून से लथपथ दोनों कलाकारों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम के लिए दोनों लोग आदिवासी नृत्य करने जबलपुर आए थे, तभी मध्य प्रदेश के कृषि विभाग की झांकी में मौजूद ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह भी पढ़ें Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a4%a3%e0%a4%a4%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%a6/?feed_id=9484&_unique_id=61f28a6306c80

Photos: गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रीनगर के लाल चौक पर फहराया तिरंगा, देखें तस्वीरें

Image
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान लोगों ने लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी श्रीनगर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीनगर के मशहूर लाल चौक के ऐतिहासिक घंटाघर के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. सामाजिक कार्यकर्ता साजिद यूसुफ शाह और साहिल बशीर भट ने दर्जनों समर्थकों के साथ गणतंत्र दिवस के मौके पर घंटाघर में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया था. तस्वीरों में देखें कैसा रहा कार्यक्रम: राष्ट्रगान के गायन के बीच एक्टिविस्ट ने हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से घंटाघर के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. यह भी पढ़ें समारोह में कश्मीर मार्शल आर्ट अकादमी के युवा खिलाड़ियों ने भी भाग लिया. 73वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मार्शल आर्ट की वर्दी पहने बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया. प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया जबकि, सैकड़ों पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान घंटाघर के चारों ओर पहरा देते रहे. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान लोगों ने लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. आपको बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने 1992 में घाटी में उस समय लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था जब यहां आतंकवाद चर

गणतंत्र दिवस की ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ 23 को, जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद

Image
संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) विवेक किशोर ने कहा, ‘‘रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर शनिवार रात 11 बजे से परेड समाप्त होने तक यातायात की अनुमति नहीं होगी. ‘सी'-हेक्सागन-इंडिया गेट रविवार सुबह 9.15 बजे से राष्ट्रीय स्टेडियम में पूरी परेड और झांकी के प्रवेश करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा.'' अमर जवान ज्योति 'बुझाई नहीं जा रही बल्कि...', विवाद के बीच केंद्र ने किया साफ परामर्श में यात्रियों को सुबह 9 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक परेड के मार्ग से बचने की सलाह दी गई है. उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों के लिए हालांकि कोई प्रतिबंध नहीं होगा. यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और संभावित देरी से बचने के लिए अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पर्याप्त अतिरिक्त समय लेकर चलें. परामर्श में कहा गया है कि कमला मार्केट, दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम), प्रगति मैदान (भैरों रोड), हनुमान मंदिर (यमुना बाजार) के आसपास पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, आराम बाग रोड (पहाड़गंज), मोरी गेट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट,

गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन मार्गों पर जाने से बचें

Image
गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के कारण ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) की रिहर्सल से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है. एडवाइजरी के अनुसार 17 जनवरी से 21 जनवरी तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक राजपथ-रफी मार्ग, राजपथ-जनपथ, राजपथ-मान सिंह रोड और राजपथ-सी-हेक्सागन पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे. वहीं विजय चौक से इंडिया गेट तक का मार्ग यातायात के लिए बंद रहेगा. वहीं गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक परेड का रूट पिछले साल की तरह छोटा होगा. यह भी पढ़ें दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल की सुविधा के लिए 17, 18, 20 और 21 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक राजपथ-रफी मार्ग, राजपथ-जनपथ, राजपथ-मानसिंह रोड और राजपथ-सी-हेक्सागन पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा, वहीं विजय चौक से इंडिया गेट तक का मार्ग बंद रहेगा.  पूर्वी दिल्‍ली के गाजीपुर मार्केट में लावारिस बैग में मिला बम, कंट्रोल ब्लास्ट के साथ किया गया डिफ्यूज़ अधिकारियों ने एएनआई को बताया, "परे