Posts

Showing posts with the label PMModiRadioProgram

PM मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए यूजर्स ने Koo पर रखी 'जन की बात'

Image
केंद्र सरकार के माई गवर्मेंट (my Gov) प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर अपने आधिकारिक हैंडल @MyGovHindi के जरिये 8 फरवरी को एक पोस्ट की थी. इस पोस्ट में लिखा था, "मन में है देशहित से जुड़ा कोई सुझाव या विचार, 27 फरवरी 2022 के #MannKiBaat एपिसोड के लिए साझा करें... पीएम नरेंद्र मोदी के साथ. अपना सुझाव भेजने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या विजिट करें: https://mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-27th-february-2022/ देशभर के कई यूजर्स अपने सुझाव दे रहे हैं. कान्ति नाम की एक यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री जी कानपुर देहात रसूलाबाद मे लाहरापुर रोड पर एक सरकारी अस्पताल था, जिसमें पूरे गांव के लोग इलाज के लिए जाते थे. परन्तु वह अस्पताल कई सालों से बंद पड़ा है. कृपया उसे पुनः चालू करने की कृपा करें क्योंकि जच्चा-बच्चा के इलाज और बड़े आपरेशन के लिए पूरे गांव में कोई अस्पताल नहीं है जिसके कारण कई गभर्वती महिलाएं अपनी जान गंवा चुकी है कृपया करके उस पुराने अस्पताल को चालू करने की कृपा करें.” वहीं, शिक्षा व्यवस्था को लेकर ज...