Posts

Showing posts with the label CorruptionPerceptionsIndex

2021 भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (Corruption Perceptions Index) जारी किया गया

Image
First Published: January 27, 2022 | Last Updated:January 27, 2022 ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (Transparency International) ने हाल ही में भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (Corruption Perceptions Index) जारी किया है। इस सूचकांक के अनुसार विश्व के देशों में भारत 85वें स्थान पर है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एक दशक से भारत के लिए भ्रष्टाचार का स्कोर स्थिर रहा है।  मुख्य बिंदु  ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (Transparency International) ने रैंकिंग में 180 देशों को शामिल किया है। यह रैंकिंग देशों के सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार के आधार पर बनाई गई है। इसके आधार पर भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक की गणना की जाती है। यहां शून्य का मतलब बेहद भ्रष्ट है, 100 के स्कोर का मतलब है कि देश स्वच्छ है। भारत ने इस सूचकांक में 40 अंक हासिल किये गये। रैंकिंग में भारत भारत ने 2020 में रैंकिंग में 86वें स्थान पर था। 2019 में भारत 80वें स्थान पर था। पाकिस्तान  इस सूचकांक में 28 के स्कोर के साथ पाकिस्तान 140वें स्थान पर है। पाकिस्तान मुख्य रूप से कानून के शासन की अनुपस्थिति के कारण खराब प्रदर्श...