Posts

Showing posts with the label FATFforUPSC

UAE को FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल किया गया

Image
First Published: March 5, 2022 | Last Updated:March 5, 2022 4 मार्च, 2022 को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को अपनी ग्रे लिस्ट में शामिल किया है। FATF  FATF 1989 में G7 देशों द्वारा स्थापित एक अंतर-सरकारी निकाय है। यह मुख्य रूप से एक नीति-निर्माण निकाय है और इसका कार्य धन-शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए देश की वित्तीय प्रणाली में सुधारों को बढ़ावा देना है। FATF ग्रे लिस्ट  FATF की ग्रे सूची को आधिकारिक तौर पर “अन्य निगरानी वाले क्षेत्राधिकारों” (Other monitored jurisdictions) की सूची के रूप में जाना जाता है। यदि किसी देश को FATF की ग्रे सूची में रखा जाता है, तो FATF द्वारा “मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवादी वित्तपोषण और प्रसार वित्तपोषण” का मुकाबला करने में किसी भी कमी या खामियों के लिए इसकी बारीकी से निगरानी और जांच की जाएगी। ऐसे देश निर्धारित समय सीमा के भीतर वित्तीय अनियमितताओं को दूर करने और वित्तीय प्रणाली की अखंडता को बनाए रखने के लिए FATF के साथ सहयोग करने के लिए भी सहमत होंगे। FATF वित्तीय व्यवस्था को ...